नंदिनी। (सियासत दर्पण न्यूज़) अज्ञात चोरों ने पहले पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी से एक टाटा 407 मेटाडोर (सीजी 07 एवी 1310) चोरी की। इसके बाद उसी वाहन से वे ननकट्ठी में स्थित हिताची कंपनी के एटीएम बूथ पर पहुंचे और पूरी एटीएम को उखाड़ लिया।
रात करीब 2:30 बजे जब बदमाश एटीएम को मेटाडोर में लोड कर भागने की तैयारी में थे, तभी बूथ के पास रहने वाले कुछ परिवार के सदस्यों की नींद खुल गई।
संदिग्ध गतिविधि देखकर लोगों ने शोर मचाया, जिससे आरोपित घबरा गए और एटीएम व मेटाडोर दोनों वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। वारदात में छह से अधिक आरोपितों के होने का संदेह है।
इतना ही नहीं आरोपितों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे भी कर दिया था। घटना बुधवार-गुरुवार की रात की है। मामले में नंदिनी पुलिस जांच कर रही है।
रात में ही लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, एटीएम और मेटाडोर वाहन को जब्त कर लिया। आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने पुलिस को भ्रमित करने के उद्देश्य से पहले वाहन चुराया और फिर एटीएम चोरी की योजना बनाई।








