बोड़ला। (सियासत दर्पण न्यूज़) नेशनल हाईवे-30 (रायपुर-जबलपुर मार्ग) पर स्थित बोड़ला बाईपास रविवार दोपहर एक बार फिर भीषण हादसे का गवाह बना। तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी ने एक युवक को जिंदगी और मौत के बीच लाकर खड़ा कर दिया है। यह हादसा जिले की उन सैकड़ों घटनाओं की एक कड़ी है, जो इस वर्ष सड़कों को लगातार खून से लाल कर रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जबलपुर की ओर से रायपुर जा रहा एक ट्रेलर (क्रमांक NL 01 AB 2842) अत्यधिक गति में था। इसी दौरान उसने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक हवा में उछलकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (क्रमांक CG 07 CM 4511) के पहिए में जा फंसा। हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।






