सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़
हज़रत मुहम्मद ﷺ की शान में गुस्ताख़ी के मामले में सख़्त कार्रवाई की माँग
बिलासपुर,सियासत दर्पण न्यूज़, (छत्तीसगढ़), दिनांक : 29 दिसंबर 2025 Tahaffuz-e-Namoos-e-Risalat Action Trust (TNRAT) की बिलासपुर, छत्तीसगढ़ इकाई ने दिनांक 29 दिसंबर 2025 को प्रदेश मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला बिलासपुर को एक गंभीर शिकायत सौंपते हुए सोशल मीडिया पर की गई घोर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की।
यह शिकायत Facebook पर हज़रत मुहम्मद ﷺ की शान में की गई आपत्तिजनक और निंदनीय टिप्पणी के संबंध में दर्ज कराई गई है। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक भाषा एवं चित्र का प्रयोग कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई गई, जिससे समाज में आक्रोश और असंतोष का माहौल उत्पन्न हुआ है।
TNRAT प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया कि इस प्रकार की हरकतें करोड़ों मुसलमानों की आस्था पर सीधा प्रहार हैं और सामाजिक सौहार्द व शांति व्यवस्था को प्रभावित करती हैं। संगठन ने मांग की कि ऐसे तत्वों के विरुद्ध शीघ्र एवं कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करने का साहस न कर सके।
इस अवसर पर TNRAT बिलासपुर टीम ने स्पष्ट किया कि
नमोूस-ए-रिसालत ﷺ के सम्मान पर किसी भी प्रकार की गुस्ताख़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और संगठन संविधान व कानून के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखता रहेगा।
प्रशासन से यह भी अपेक्षा की गई कि मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषी के विरुद्ध शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की जाए, जिससे समाज में शांति, भाईचारा और कानून व्यवस्था बनी रहे।






