*रायपुर,औद्योगिक विकास नीति 2024–30 में संशोधन : छत्तीसगढ़ को और अधिक निवेश-अनुकूल एवं प्रतिस्पर्धी बनाने की बड़ी पहल*

रायपुर ।(सियासत दर्पण न्यूज़)  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य की औद्योगिक विकास नीति 2024–30 में महत्वपूर्ण संशोधनों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन संशोधनों के माध्यम से नीति को अन्य राज्यों की तुलना में और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक, स्पष्ट एवं निवेश-अनुकूल बनाया गया है। इससे राज्य में औद्योगिक एवं सेवा क्षेत्र के साथ-साथ रोजगार के नए अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावनाएँ सुदृढ़ हुई हैं।

मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गए निर्णयों का मुख्य उद्देश्य राज्य के मूल निवासियों के लिए स्थायी एवं गुणवत्तापूर्ण रोजगार का सृजन सुनिश्चित करना है। इसी दृष्टि से ईपीएफ प्रतिपूर्ति तथा रोजगार सृजन अनुदान से संबंधित नए प्रावधान जोड़े गए हैं। अब 50 से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाले विशेष सेक्टर के उद्यम — जैसे फार्मा, टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, एआई, आईटी आदि के एमएसएमई इकाइयों को भी छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को दिए जाने वाले वेतन पर अनुदान प्राप्त होगा।

सेवा क्षेत्र के दायरे का विस्तार करते हुए, मंत्रिमंडल ने कंप्यूटर-आधारित टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, ई-कॉमर्स एवं ऐप-आधारित एग्रीगेटर, तथा NABL मान्यता प्राप्त डायग्नोस्टिक लैब को भी नीति के अंतर्गत सम्मिलित किया है। इन संस्थाओं को अब औद्योगिक विकास नीति के तहत निर्धारित प्रोत्साहन एवं अनुदान का लाभ मिलेगा।

पर्यटन एवं स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास को गति देने के उद्देश्य से रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में पाँच सितारा होटलों तथा अन्य जिलों में तीन सितारा होटलों की स्थापना के लिए प्रोत्साहनात्मक संशोधन किए गए हैं। इसी प्रकार राज्य में बड़े निजी मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना को भी बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है।

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता संवर्धन के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि NIRF Ranking में शीर्ष 100 में शामिल शिक्षण संस्थानों द्वारा राज्य में परिसर स्थापित किए जाने पर उन्हें नीति के अंतर्गत विशेष अनुदान प्रदान किया जाएगा। इससे छत्तीसगढ़ में उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा और राज्य के युवाओं को विश्व-स्तरीय शिक्षा एवं बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृत ये संशोधन छत्तीसगढ़ को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ निवेश गंतव्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इन निर्णयों से राज्य में निवेश बढ़ने, व्यापक रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास की गति को और अधिक तेज एवं संतुलित बनाने में सहायता मिलेगी।

  • Related Posts

    *आयुष्मान योजना का भुगतान अटका! प्रदेश के निजी अस्पतालों में आर्थिक संकट, IMA ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र *

    रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़)  प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ माने जाने वाले छोटे और मध्यम अस्पताल सरकारी नीतियों और भुगतान में हो रही देरी के कारण अपने अस्तित्व की लड़ाई…

    *RERA ने रायपुर के बड़े बिल्डर पर लगाया 10 लाख का जुर्माना*

    रायपुर. (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (RERA) ने रायपुर स्थित ‘वॉलफोर्ट एलेन्सिया’ परियोजना के प्रमोटर के विरुद्ध कड़ा कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट (विनियमन व विकास)…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *आयुष्मान योजना का भुगतान अटका! प्रदेश के निजी अस्पतालों में आर्थिक संकट, IMA ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र *

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 1 views
    *आयुष्मान योजना का भुगतान अटका! प्रदेश के निजी अस्पतालों में आर्थिक संकट, IMA ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र *

    *युवक की मौत से भड़के परिजन*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 2 views
    *युवक की मौत से भड़के परिजन*

    *हनुमान मंदिर निर्माण स्थल को अपवित्र करने का आरोप*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 3 views
    *हनुमान मंदिर निर्माण स्थल को अपवित्र करने का आरोप*

    *RERA ने रायपुर के बड़े बिल्डर पर लगाया 10 लाख का जुर्माना*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 3 views
    *RERA ने रायपुर के बड़े बिल्डर पर लगाया 10 लाख का जुर्माना*

    *71 लाख का टैक्स डकारने वाले 7 व्यवसायिक परिसर सील*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 2 views
    *71 लाख का टैक्स डकारने वाले 7 व्यवसायिक परिसर सील*

    *जेल से रिहा हुए चैतन्य बघेल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 5 views
    *जेल से रिहा हुए चैतन्य बघेल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत*

    You cannot copy content of this page