*रायपुर में 600 से अधिक दावा-आपत्तियां, अंतिम तारीख आज*

रायपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) प्रदेश में जमीन की नई गाइडलाइन दरों को लेकर दवा अपत्तियों के लिए बुधवार अंतिम दिन है। राज्य शासन द्वारा 20 नवंबर से लागू की गई संशोधित गाइडलाइन दरों पर दावा-आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है, लेकिन इससे पहले ही प्रदेशभर से बड़ी संख्या में आपत्तियां सामने आ चुकी हैं।

अकेले रायपुर जिले में 600 से अधिक दावा-आपत्तियां पंजीयन विभाग को प्राप्त हो चुकी हैं, जबकि अन्य जिलों में भी यही हाल है। इसके अलावा नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्र में गाइडलाइन 2025-26 को लेकर 27 गांवों से जुड़े 500 से अधिक प्रभावित किसान नवा रायपुर मुख्यालय में पहुंचे और व्यक्तिगत व सामूहिक आवेदन जमा किए।

राज्य शासन ने सभी जिलों की जिला मूल्यांकन समितियों को निर्देशित किया है कि नई गाइडलाइन दरों पर प्राप्त आपत्तियों, याचिकाओं और सुझावों की गहन समीक्षा की जाए। 31 दिसंबर के बाद जिला समितियां अपने संशोधन प्रस्ताव केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेजेंगी। अंतिम निर्णय वहीं से लिया जाएगा।

सरकार ने इस बार गाइडलाइन दरों में बड़ा बदलाव करते हुए शहरी क्षेत्रों में 20 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 500 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। अधिकारियों का तर्क है कि वर्ष 2017–18 के बाद गाइडलाइन दरों में कोई संशोधन नहीं हुआ था, जिससे बाजार मूल्य और सरकारी दरों में भारी अंतर आ गया था। अधिकारियों के अनुसार नई दरों से किसानों और भूमिस्वामियों को भूमि अधिग्रहण के समय अधिक और न्यायसंगत मुआवजा मिलेगा, वहीं संपत्ति के एवज में बैंक से अधिक लोन भी स्वीकृत हो सकेगा।

दूसरी ओर, नई गाइडलाइन दरों ने रियल इस्टेट बाजार की रफ्तार धीमी कर दी है। जमीन और मकान खरीदना पहले की तुलना में काफी महंगा हो गया है। इसका असर पंजीयन कार्यालयों में साफ दिख रहा है, रजिस्ट्री की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है।

रियल इस्टेट से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि कई लोग गाइडलाइन दरों में संभावित संशोधन का इंतजार कर रहे हैं, जिसके चलते खरीदी-बिक्री के सौदे अटके हुए हैं। नई गाइडलाइन दरों के खिलाफ विरोध का स्वर केवल किसानों तक सीमित नहीं रहा। कुछ दिन पहले बिल्डरों के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर गाइडलाइन दरों में संशोधन की मांग की थी।

राज्य शासन द्वारा जिला मूल्यांकन समितियों को नई गाइडलाइन दरों पर प्राप्त सभी आपत्तियों, याचिकाओं और सुझावों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। समितियों के प्रस्तावों की जांच के बाद केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड अंतिम रूप से संशोधित गाइडलाइन दरों को तय करेगा।

  • Related Posts

    *आयुष्मान योजना का भुगतान अटका! प्रदेश के निजी अस्पतालों में आर्थिक संकट, IMA ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र *

    रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़)  प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ माने जाने वाले छोटे और मध्यम अस्पताल सरकारी नीतियों और भुगतान में हो रही देरी के कारण अपने अस्तित्व की लड़ाई…

    *RERA ने रायपुर के बड़े बिल्डर पर लगाया 10 लाख का जुर्माना*

    रायपुर. (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (RERA) ने रायपुर स्थित ‘वॉलफोर्ट एलेन्सिया’ परियोजना के प्रमोटर के विरुद्ध कड़ा कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट (विनियमन व विकास)…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *आयुष्मान योजना का भुगतान अटका! प्रदेश के निजी अस्पतालों में आर्थिक संकट, IMA ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र *

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 1 views
    *आयुष्मान योजना का भुगतान अटका! प्रदेश के निजी अस्पतालों में आर्थिक संकट, IMA ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र *

    *युवक की मौत से भड़के परिजन*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 2 views
    *युवक की मौत से भड़के परिजन*

    *हनुमान मंदिर निर्माण स्थल को अपवित्र करने का आरोप*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 3 views
    *हनुमान मंदिर निर्माण स्थल को अपवित्र करने का आरोप*

    *RERA ने रायपुर के बड़े बिल्डर पर लगाया 10 लाख का जुर्माना*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 3 views
    *RERA ने रायपुर के बड़े बिल्डर पर लगाया 10 लाख का जुर्माना*

    *71 लाख का टैक्स डकारने वाले 7 व्यवसायिक परिसर सील*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 2 views
    *71 लाख का टैक्स डकारने वाले 7 व्यवसायिक परिसर सील*

    *जेल से रिहा हुए चैतन्य बघेल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत*

    • By SIYASAT
    • January 3, 2026
    • 5 views
    *जेल से रिहा हुए चैतन्य बघेल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत*

    You cannot copy content of this page