बिलासपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) रतनपुर के सांधीपारा में बुधवार की दोपहर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया। जब आग बुझ गई तब पता चला कि केबिन के अंदर तीन साल का बेटा सो रहा था। उसकी आग में जलने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। रतनपुर टीआई निलेश पांडेय ने बताया कि सांधीपारा में रहने वाले संजय यादव ड्राइवर हैं। काम के बाद वे ट्रेलर को अपने घर के पास ही खड़ा रखते थे। बुधवार को काम के बाद वे अपने घर आए थे। वाहन को घर के पास खड़ा कर वे घर पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान उनका तीन साल का बेटा अनमोल ट्रेलर के केबिन में चढ़कर सो गया। इधर बुधवार की दोपहर कुछ लोगों ने ट्रेलर के केबिन से धुंआ निकलते देखकर संजय को इसकी सूचना दी। तब तक आग भड़क चुकी थी।






