रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) नए साल 2026 को लेकर रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में जश्व का माहौल है। होटल-क्लबों में जमकर झूमे लोग। छत्तीसगढ़ में साल 2025 की विदाई और 2026 के वेलकम के लिए ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ। रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर हो या दुर्ग-भिलाई। देर रात तक पूरा प्रदेश जश्न में डूबा रहा। रात ठीक 12 बजे ‘हैप्पी न्यू ईयर’ गूंज उठा। नए साल के पहले दिन यानी आज भी रायपुर के कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल में कारोबारियों के बीच जमकर मारपीट हुई है। शराब के नशे में कारोबारियों ने लात-घूंसे, बेल्ट से एक दूसरे को जमकर पीटा। इस दौरान लड़कियां बचाते नजर आईं। मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके साथ ही रायपुर के अलग-अलग होटलों और क्लबों न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया है। बिलासपुर-दुर्ग में भी थर्टी फर्स्ट की रात शहर के होटलों और रेस्तरां में जमकर धमाल हुआ। युवा DJ की धुन पर डांस करते रहे। नए साल के स्वागत को लेकर रायपुर के वीआईपी रोड स्थित क्लबों और पबों में सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिली।
प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ। होटल, रेस्तरां और फार्म हाउस में रात 10:30 बजे के बाद भी डीजे बजते रहे। हांलाकि 26 जगहों पर करीब 500 की संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं जश्न के बीच गुढियारी में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
नए साल की रात बिलासपुर शहर के होटलों और रेस्तराओं में जोरदार उत्सव देखने को मिला। युवा और पारिवारिक समूह सामूहिक रूप से पहुंचे। शहर के प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट में लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट और स्पेशल न्यू ईयर मेन्यू के साथ ग्राहकों का स्वागत कर रहे थे।
इसके साथ ही शाम से देर रात तक लोग नए साल के स्वागत में डांस फ्लोर, डिनर पार्टी और कैफे-बार सभाओं में शामिल होते रहे। कई जगहों पर काउंटडाउन के साथ फव्वारे, लाइट शो और केक कटिंग कार्यक्रमों ने उत्सव को और भी जीवंत बना दिया।
नए साल की रात दुर्ग शहर में जश्न का माहौल देखने को मिला। होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और कैफे में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। डीजे नाइट, लाइव म्यूजिक और स्पेशल न्यू ईयर पार्टी के बीच युवा जमकर थिरकते नजर आए।
देर रात तक चले काउंटडाउन सेलिब्रेशन में दोस्तों के साथ जश्न मनाते युवाओं ने नए साल का स्वागत उत्साह के साथ किया। शहर के प्रमुख इलाकों में रौनक बनी रही। हर तरफ संगीत, रोशनी और खुशियों का माहौल दिखाई दिया।
इसके साथ ही नए साल की खुशी में अंबिकापुर और बस्तर में भी उत्साह का माहौल रहा। शहरों के प्रमुख होटल, रेस्टोरेंट और पब्लिक स्क्वायरों में परिवार, युवा और बच्चों ने नए साल में जमकर जश्न मनाया। सभी ने जमकर आतिशबाजी की।
डीजे नाइट, लाइव म्यूजिक, रॉकिंग लाइटिंग और काउंटडाउन के साथ लोग दोस्तों और परिजनों के साथ थिरके, केक काटा। नए साल का स्वागत किए। इसके साथ ही कई स्थानों पर आतिशबाजी और विशेष कार्यक्रमों ने रात को और भी यादगार बना दिया।
रायपुर में नए साल के जश्न के बीच गुढ़ियारी थाना इलाके में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजन शिकायत लेकर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
परिजनों का कहना है कि हादसे के बावजूद अब तक जिम्मेदार वाहन और आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मरीन ड्राइव के पास दो तेज रफ्तार कार आपस में टकरा गई। 2 युवक घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची।






