रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी के क्रेस्ट ग्रीन कोटा इलाके में एक घर से करीब 3 लाख रुपए कीमत की सोने की चैन चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। दोपहर में घर की महिला को गले में चैन गायब मिली, जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है ।
पीड़ित सुधीर सुल्तानिया, जो लोहे के व्यापारी हैं, ने बताया कि उनकी मां सावित्री देवी सुल्तानिया के गले से लगभग 29 ग्राम वजन की सोने की चैन चोरी हुई है। उन्होंने संदेह जताया है कि उनके घर में काम करने वाला रसोइया बिना बताए अचानक काम छोड़कर चला गया, जिससे शक की स्थिति बनी है।
इस संबंध में थाना सरस्वती नगर रायपुर में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध की तलाश जारी है। इसके अलावा पुलिस घर के अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।






