(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर के थाना आजाद चौक क्षेत्र के रामसागरपारा में दो दुकानों से नगदी चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आजाद चौक पुलिस ने चोरों के पास से 50 हजार रुपये कैश जब्त किया है।
दोनों वारदातें पिछले साल सितंबर और अक्टूबर महीने में हुई थीं, जिनमें अज्ञात चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर लॉकर से नकदी चोरी की थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम जतिन तलरेजा उर्फ भोपाली (24 वर्ष) निवासी महावीर नगर रायपुर और व्यास नारायण वर्मा (42 वर्ष) निवासी अकोली जिला बलौदा बाजार हैं।
पूछताछ में दोनों ने गुरू कृपा ट्रेडर्स और सच्चो सतराम ट्रेडर्स इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद चौक में अपराध दर्ज किया है।
पहले भी दर्जनभर जगह कर चुका है चोरी
आरोपी जतिन तलरेजा उर्फ भोपाली शातिर चोर है, जो पूर्व में रायपुर के अलग-अलगन्न थानों न्यू राजेन्द्र नगर, कोतवाली, तेलीबांधा और पंडरी में चोरी और नकबजनी के करीब एक दर्जन मामलों में आरोपी रह चुका है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।






