अंबिकापुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) सूरजपुर जिले के कुमेली पर्यटन स्थल स्थित वन विश्राम गृह में अश्लील नृत्य के वीडियो मामले में वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रकरण में लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारियों को समय रहते सूचना नहीं देने के आरोप में उपवनक्षेत्रपाल रविचन्द्र तिवारी तथा वनपाल सेलेस्टिना लकड़ा को सरगुजा वनवृत्त के मुख्य वन संरक्षक दिलराज प्रभाकर द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
अब तक की विभागीय जांच में यह तथ्य सामने आया है कि यह आपत्तिजनक आयोजन करीब दो वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन संबंधित कर्मचारियों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई।
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि उक्त आयोजन तत्कालीन रेंजर (वर्तमान में एसडीओ) द्वारा आर्केस्ट्रा के नाम पर कराया गया था। आयोजन में बाहर से युवतियों को बुलाया गया और देर रात तक कार्यक्रम चला।
इसमें कुछ जनप्रतिनिधि और प्रभावशाली लोग शामिल हुए थे। इस आधार पर अब एसडीओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूरजपुर डीएफओ डीपी साहू ने वीडियो में नजर आ रहे व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने के लिए एसपी सूरजपुर को पत्र लिखा है।









