सियासत दर्पण न्यूज़ बिलासपुर से जावेद अली की रिपोर्ट
बिलासपुर,सियासत दर्पण न्यूज़, मास्टर शेफ इंडिया बनाना अपने आप में एक चैलेंज है इसी चैलेंज को लेकर कोनी निवासी यास्मीन, महफूज और मंसूर तीनों बचपन से मेहनत कर रहे है इनकी मेहनत रंग लाई जब मास्टर शेफ में यास्मीन महफूज को मास्टर शेफ इंडिया से कड़ी मेहनत और कड़े मुकाबलों के साथ भाई बहनों ने जंगल भोज व्यंजन के माध्यम से अंतिम 12 जोड़ी में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया ।दोनों ने इस व्यंजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया ।

अब्दुल कादिर सेवानिवृत निरीक्षक फॉरेस्ट विभाग और सरवरी बानो गृहणी इनके माता पिता है अपना बताया कि बचपन से ही इन्हें नए नए पकवान बनाने का शौक रहा और यह शौक आज इन्हें इस मुकाम तक पहुंचा दिया इस प्रतियोगिता में भारत से कुल 56 जोड़ियां शामिल हुई 1 दिसंबर से प्रतियोगिता का आगाज हुआ महफूज वेटनरी डॉ है और यास्मीन गृहणी है ।







