सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी की खबर
भाजपा को जीत की बधाई, राज ठाकरे को खुली चेतावनी
कांकेर,,सियासत दर्पण न्यूज़, देशभर के स्ट्रीट वेंडर्स की आवाज़ माने जाने वाले अखिल भारतीय रेहड़ी पटरी व्यवसाय महासंघ एवं स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने एक बड़ा और राजनीतिक रूप से अहम बयान देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने पूरे देश के स्ट्रीट वेंडर्स संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए न केवल मुंबई और महाराष्ट्र के एम.सी.बी. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बधाई दी, बल्कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को भी कड़े शब्दों में चेतावनी दी।

आलोक पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विविधताओं का देश है और यहां भाषाई या क्षेत्रीय आधार पर किसी भी तरह की जबरदस्ती स्वीकार नहीं की जा सकती। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर भविष्य में किसी भी राज्य या शहर में देश के अन्य हिस्सों से आए लोगों पर मराठी या किसी भी अन्य भाषा को जबरन थोपने की कोशिश की गई, तो इसका कड़ा, लोकतांत्रिक और निर्णायक जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो हर राज्य, हर भाषा और हर समुदाय से आते हैं। ऐसे में उन्हें डराने, धमकाने या भाषा और क्षेत्र के नाम पर निशाना बनाने की राजनीति देश की एकता के लिए खतरा है। आलोक पाण्डेय ने कहा कि उनका संगठन देश के संविधान, समान अधिकार और राष्ट्रीय एकता के साथ मजबूती से खड़ा है।
भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जनादेश यह संकेत देता है कि आम लोग विकास, स्थिरता और रोजगार की राजनीति चाहते हैं, न कि विभाजन और नफरत की। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार स्ट्रीट वेंडर्स से जुड़े कानूनों को और मजबूत करेगी तथा रेहड़ी-पटरी वालों को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करेगी।
इस बयान के बाद देशभर के स्ट्रीट वेंडर्स संगठनों में जबरदस्त हलचल देखी जा रही है। कई संगठनों ने आलोक पाण्डेय के बयान का समर्थन करते हुए इसे राष्ट्रीय एकता और समान अधिकारों की लड़ाई बताया है। वहीं कुछ राजनीतिक विश्लेषकों और आलोचकों का कहना है कि यह बयान आने वाले समय में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है।






