एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी अफसरों के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी की बैठक मात्र चाय नाश्ता तक ही सीमित
बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून में बंद हो जायेगा, एक हँसी के पात्र जैसा है
पूर्व में भी सांसद एवं उनके समर्थकों द्वारा टोल प्लाजा बंद होने की खुशी में फटाखे फोड़कर एवं मिठाईयाँ बांटकर खुशियाँ मनाई गई थीं
लगातार बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा ऐसे बयान देना केवल अखबार की सुर्खियों में बने रहना है
अपनी राजनीतिक साख बचाने के लिए और छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने के लिए जून 2026 में कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने की बात कही जा रही है
कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार कुम्हारी टोल प्लाजा बंद किये जाने की मांग की जा रही है – विकास उपाध्याय
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,, (छत्तीसगढ़)पूर्व संसदीय सचिव एवं रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा जून 2026 में कुम्हारी टोल प्लाजा बंद होने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी अफसरों के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी की बैठक मात्र चाय नाश्ते तक ही सीमित होगी। लगातार बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा ऐसे बयान देना केवल अखबार की सुर्खियों में बने रहने के लिए दिया जाता है। बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा ही पूर्व में बयान दिया गया था कि बहुत जल्द कुम्हारी टोल प्लाजा बंद होगा और उनके समर्थकों द्वारा शहरों में फटाखे फोड़कर मिठाईयाँ तक बाँटने का काम किया था

लेकिन बाद में यह टांय-टांय फिस हो गया और अब पुनः अपनी राजनीतिक साख बचाने के लिए और छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने के लिए जून 2026 में कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने की बात कही जा रही है। बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान एक हँसी के पात्र जैसा है। उपाध्याय ने कहा कि देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी छत्तीसगढ़ सांसद बृजमोहन को कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने के लिए पत्र प्रेषित करते हैं और बृजमोहन अग्रवाल जी खुशी-खुशी वाहवाही लूटकर सोशल मीडिया में भी पत्र पोस्ट कर देते हैं। विकास उपाध्याय ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी से कहा है कि झूठी वाह वाही लेना बंद करो बृजमोहन अग्रवाल जी, यह टोल प्लाजा जो कि अवैध वसूली का केन्द्र बना हुआ है जिसको बंद करने के लिए भी परिवहन मंत्री जी का विचार किया जाने वाला बयान अत्यंत हास्यास्पद है जो छत्त्ीसगढ़ की जनता के बिल्कुल हित में नहीं है। उपाध्याय ने कहा कि कुम्हारी टोल प्लाजा में नियम और शर्तों के अनुसार अधिकृत तिथि दिनांक 02.03.2015 को टोल वसूली समाप्त किया जाना था, लेकिन विभाग द्वारा 40 प्रतिशत बढ़ाकर इसे 16.08.2020 तक वसूली की गई। किन्तु इसके बावजूद उक्त टोल प्लाजा में अभी तक अनाधिकृत रूप से टोल शुल्क की वसूली की जा रही है, जो नियमों और सरकारी दिशा-निर्देशों का घोर उल्लंघन है। लंबे समय से रायपुर और दुर्ग के बीच संचालित कुम्हारी टोल नाके की अनियमिताएं एवं अवैध वसूली के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोला हुआ है इस संबंध में चरणबद्ध आंदोलन कर अवैध वसूली को रोकने की मांग समय-समय पर की गई है, लेकिन अब तक इस मामले में ना ही राज्य सरकार ने कोई सार्थक कदम उठाया है ना ही केंद्र सरकार इस अवैध वसूली को लेकर गंभीर है, कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर लगातार चरणबद्ध आंदोलन किये जा रहे हैं, पूर्व में एनएचएआई दफ्तर पहुँचकर प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिग्वीजय सिंह से भी चर्चा किये थे, कुम्हारी टोल प्लाजा में पूर्व में कई बार प्रदर्शन किये जा चुके हैं, अनुपम नगर स्थित एनएचएआई कार्यालय के रिजनल हेड से भी मुलाकात की गई थी, भारतीय जनता पार्टी के 10 लोकसभा सांसदों को पत्र भी प्रेषित किया गया था और कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद किये जाने की मांग को लेकर आम जनता से ‘‘हस्ताक्षर अभियान’’ के माध्यम से हस्ताक्षर भी लिये जा चुके हैं, सिर्फ यही नहीं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को भी पत्र प्रेषित गया था और स्वयं विकास उपाध्याय ने उनसे भेंट मुलाकात कर कुम्हारी टोल प्लाजा को शीघ्र बंद कराने अनुरोध भी किया था।






