*रायपुर,,बांग्लादेश में दो और हिंदुओं की हत्या, मोदी सरकार मौन*

सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़,,, व्हाट्सएप नंबर 9827193215

दो महीनों में अब तक नौ हिंदुओं की हत्या की गई है बांग्लादेश में

विदेशों में हिंदू असुरक्षित : विकास उपाध्याय

रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़। पूर्व संसदीय सचिव एवं छाया सांसद रायपुर लोकसभा विकास उपाध्याय ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर दो और हिंदूओ की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। दो दिनों में दो अलग-अलग जिलों में दो हिंदुओं की हत्या कर दी गई है गाजीपुर में हिंदू कारोबारी लिटन चंद्र घोष की पीठ पीठ कर हत्या कर दी गई। दूसरी घटना रजवाड़ी जिले में हुई जहां पर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले रिबन शाह को पेट्रोल के पैसे मांगने पर एक चालक ने गाड़ी से रौंद डाला। 18 दिसंबर को जब पहली घटना बांग्लादेश में हुई थी तब विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हम लोग ऐसी घटनाओं से शक्ति से और तुरंत निपटेंगे लेकिन अब तक नौ हत्याएं हो चुकी है और भारत सरकार मौन है। बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं और यह हमले हत्या का रूप ले रहे हैं लेकिन मोदी सरकार अब तक किसी भी प्रकार के एक्शन के मूड में दिखाई नहीं दे रही है हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेवारी लेने को तैयार नहीं दिख रही है यह सरकार। जबकि विदेशों में भी इन घटनाओं को लेकर कड़ी टिप्पणी की गई थी।
बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले के पांगशा उपजिला अंतर्गत कलीमोहर यूनियन के होसेंदंगा गांव में बुधवार रात करीब 11 बजे हिंदू युवक अमृत मंडल उर्फ सम्राट की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब कुछ ही दिन पहले दीपू चंद्र नामक हिंदू नागरिक की मॉब लिंचिंग हो चुकी थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से यह साफ हो गया है कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय सुनियोजित हिंसा और भय के माहौल में जीने को मजबूर है। लेकिन केंद्र की सरकार मूकदर्शक बैठे हुए तमाशा देख रही है कहां गए विश्व गुरु का डंका पीटने वाले और 56 इनकी छाती का हवाला देने वाले।
छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव रहे विकास उपाध्याय ने इस जघन्य घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक और हिंदू की हत्या सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार की विफल और कमजोर विदेश नीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बड़े-बड़े मंचों से हिंदुओं की सुरक्षा की बातें तो करती है, लेकिन जब पड़ोसी देश में हिंदुओं को पीट-पीटकर मार दिया जाता है, तब वही सरकार खामोश नजर आती है।

विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा देश के भीतर हिंदुओं के नाम पर राजनीति कर वोट बटोरती है, लेकिन विदेशों में हिंदुओं की जान पर जब बन आती है तो उसकी विदेश नीति पूरी तरह से बौनी साबित होती है। यह घटना केंद्र सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अगर सरकार वास्तव में मजबूत होती, तो बांग्लादेश में बार-बार हिंदुओं की हत्या और मॉब लिंचिंग की घटनाएं नहीं होतीं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी खुद को हिंदुत्ववादी विचारधारा का ठेकेदार बताते नहीं थकते, लेकिन विदेशों में हिंदुओं की असुरक्षा इस बात का प्रमाण है कि उनका हिंदुत्व केवल नारेबाजी और राजनीतिक स्वार्थ तक सीमित है। आरएसएस और भाजपा की सरकार न तो समय रहते कूटनीतिक दबाव बना पाई और न ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस पहल कर सकी।

विकास उपाध्याय ने कहा कि बांग्लादेश पुलिस द्वारा जबरन वसूली का आरोप बताकर इस हत्या को सामान्य अपराध की तरह पेश करना भी कई सवाल खड़े करता है। भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या, हथियारों की बरामदगी और लगातार हो रही घटनाएं यह दर्शाती हैं कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को वहां संरक्षण मिल रहा है। इसके बावजूद भारत सरकार का मौन रहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।

उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार बांग्लादेश सरकार से तत्काल सख्त कूटनीतिक बातचीत करे, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराए और वहां रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से आवाज उठाए। यदि सरकार अब भी चुप रही, तो यह साफ हो जाएगा कि भाजपा की हिंदू सुरक्षा की सारी बातें केवल चुनावी हथकंडे हैं।

विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश और विदेश में रहने वाले प्रत्येक हिंदू और प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और इस मुद्दे पर भाजपा सरकार की नाकामी को जनता के सामने पूरी मजबूती से उजागर करती रहेगी।

  • Related Posts

    *भाजपा को जीत की बधाई, राज ठाकरे को खुली चेतावनी,,सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी,की खास रिपोर्ट*

    सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी,की खास रिपोर्ट स्ट्रीट वेंडर्स की राष्ट्रीय आवाज़ का सियासी वार आलोक पाण्डेय ने कहा कि रेहड़ी-पटरी पर व्यापार करने वाले लाखों लोग देश की…

    *रायपुर,,बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून में बंद हो जायेगा, एक हँसी के पात्र जैसा है*

    एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी अफसरों के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी की बैठक मात्र चाय नाश्ता तक ही सीमित बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *रायपुर,,बांग्लादेश में दो और हिंदुओं की हत्या, मोदी सरकार मौन*

    • By SIYASAT
    • January 18, 2026
    • 5 views
    *रायपुर,,बांग्लादेश में दो और हिंदुओं की हत्या, मोदी सरकार मौन*

    *भाजपा को जीत की बधाई, राज ठाकरे को खुली चेतावनी,,सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी,की खास रिपोर्ट*

    • By SIYASAT
    • January 18, 2026
    • 2 views
    *भाजपा को जीत की बधाई, राज ठाकरे को खुली चेतावनी,,सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी,की खास रिपोर्ट*

    *रायपुर,,बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून में बंद हो जायेगा, एक हँसी के पात्र जैसा है*

    • By SIYASAT
    • January 17, 2026
    • 6 views
    *रायपुर,,बृजमोहन अग्रवाल जी का यह बयान कि कुम्हारी टोल प्लाजा जून में बंद हो जायेगा, एक हँसी के पात्र जैसा है*

    *स्ट्रीट वेंडर्स की राष्ट्रीय आवाज़ का सियासी वार,,सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी की खबर*

    • By SIYASAT
    • January 17, 2026
    • 4 views
    *स्ट्रीट वेंडर्स की राष्ट्रीय आवाज़ का सियासी वार,,सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी की खबर*

    *200 करोड़ के फोर्टीफाइड चावल खरीदी में घोटाले का आरोप*

    • By SIYASAT
    • January 17, 2026
    • 10 views
    *200 करोड़ के फोर्टीफाइड चावल खरीदी में घोटाले का आरोप*

    *हत्या के आरोपी की इलाज के दौरान मौत*

    • By SIYASAT
    • January 17, 2026
    • 6 views
    *हत्या के आरोपी की इलाज के दौरान मौत*

    You cannot copy content of this page