*बारातियों से भरी बस पलटी, 9 लोगों की मौत, सड़क पर बिखरी रहीं लाशें*

(सियासत दर्पण न्यूज़)  झारखंड़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर से लगे लातेहार में भीषण सड़क (Latehar Bus Accident) हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 80 लोग घायल हुए हैं। लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी में बारातियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद लोगों की लाशें सड़क पर बिखरी रहीं। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचने के बाद लोगों को अस्पताल भेजा गया। हादसे के पीछे बस का ब्रेक फेल बताया जा रहा है। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने इलाज के निर्देश दिए हैं। मरने वाले सभी लोग छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रहने वाले थे।

लातेहार पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बारात लेकर बस लातेहार के महुआडांड़ आ रही थी। बस पलट गई और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में से चार महिलाएं शामिल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि लातेहार के अस्पताल में इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई। जबकि गुमला सदर अस्पताल में भी दो लोगों की मौत हुई।

उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) विपिन कुमार दुबे ने बताया कि 60 घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 20 से अधिक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर हालत वाले 32 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेजा जा रहा है। मृतकों की पहचान रेशांति देवी (35), प्रेमा देवी (37), सीता देवी (45), सोनमती देवी (55), सुखना भुइयां (40) और विजय भुइयां के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि लातेहार अस्पताल में जिस महिला की मौत हुई, उसकी पहचान की जा रही है।

जानिए हादसा कैसे और कहां हुआ ?

दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के 87 लोग ज्ञान गंगा स्कूल की बस में सवार होकर झारखंड के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लोध गांव सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे। ओरसा बंगलादारा घाटी में उतरते समय बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। इस दौरान तेज रफ्तार बस पीडब्ल्यूडी के रोड सेफ्टी गार्ड को तोड़ते हुए पेड़ से टकराकर करीब 20 फीट खाई में जाकर पलट गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हालात पर दानों राज्य़ों के सीएम की नजर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लातेहार के उपायुक्त को निर्देश दिया कि घायलों को उचित और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वहीं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भीषण हादसे में यात्रियों की मौत का समाचार अत्यंत दुखद है। शोक की इस कठिन घड़ी में मैं दिवंगतों के परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूं। घायल यात्रियों के इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

  • Related Posts

    *डॉक्टर का मोबाइल चोरी, यूपीआइ से खाते से रकम निकली*

    रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी में मोबाइल चोरी के बाद डिजिटल ठगी की गई है। आजाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत समता कालोनी निवासी नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. निधि ग्वालरे का…

    *62 साल बाद 300 विस्थापितों को मिलेगा मुआवजा*

    कोरबा।(सियासत दर्पण न्यूज़) साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर खदान के ग्राम भिलाईखुर्द के भू-विस्थापितों का विवाद आठ साल बाद अंततः सुलझ गया है। पहले दिए गए…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *सब स्टेशन आबंटित करने को लेकर विवाद*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 0 views
    *सब स्टेशन आबंटित करने को लेकर विवाद*

    *शशांक के कारोबारियों-सहयोगियों से पूछताछ की तैयारी*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 0 views
    *शशांक के कारोबारियों-सहयोगियों से पूछताछ की तैयारी*

    *डॉक्टर का मोबाइल चोरी, यूपीआइ से खाते से रकम निकली*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 1 views
    *डॉक्टर का मोबाइल चोरी, यूपीआइ से खाते से रकम निकली*

    *मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी कमांडर पापाराव ढेर*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 1 views
    *मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी कमांडर पापाराव ढेर*

    *62 साल बाद 300 विस्थापितों को मिलेगा मुआवजा*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 3 views
    *62 साल बाद 300 विस्थापितों को मिलेगा मुआवजा*

    *साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, व्हॉट्सएप पर शादी का डिजिटल कार्ड भेज कर रहे ठगी*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 2 views
    *साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, व्हॉट्सएप पर शादी का डिजिटल कार्ड भेज कर रहे ठगी*

    You cannot copy content of this page