* निगम के सभापति के घर के बाजू की दीवार और बिजली के खंभों पर लगा रहे नोटिस*

बिलासपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision) के दौरान जिन मतदाताओं के घर का पता नहीं मिल रहा, उनकी खोजबीन के लिए सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा किया जा रहा है।

गोंडपारा में भौतिक सत्यापन के बाद नोटिस बांटने घर खोज रहे बीएलओ को संबंधित लोगों की जानकारी तो दूर, उनके पते ही नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में नगर निगम सभापति विनोद सोनी के घर से लगी दीवार पर लापता लोगों के नोटिस चस्पा किए गए हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार अब मतदाताओं को नोटिस देने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य उन मतदाताओं की पहचान करना है जो लंबे समय से अपने पते पर मौजूद नहीं हैं।
कहां जाकर नोटिस देना है, समझ में नहीं आ रहा

हालांकि, इस कार्य में लगे बीएलओ को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनके लिए विडंबना यह है कि सरकारी रिकॉर्ड में लोगों का नाम जिस वार्ड में है, उस वार्ड में उनका पता ही नहीं लग रहा है। वार्ड में उन लोगों के न तो मकान हैं और न ही उनका कोई नामोंनिशान। अब वह किस वार्ड में रह रहे हैं, उन्हें कहां जाकर नोटिस देना है, यह समझ में नहीं आ रहा है।

बीएलओ अब इस समस्या का समाधान निकालते हुए मोहल्ले की एक दीवार पर उन लोगों के नोटिस चस्पा कर रहे हैं, जिनको यह देना है। कुछ बीएलओ ने बताया कि ऐसी स्थिति में नियमानुसार नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी बाधित हो रही है। लोगों के नहीं मिलने पर वार्ड की सार्वजनिक दीवारों, बिजली के खंभों या चबूतरों पर नोटिस चस्पा करना हमारी मजबूर है।
विस्थापन ने भी बदली वार्डों की सूरत

शहर के कई वार्डों में पूर्व में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए गए थे, जिनमें सैकड़ों कच्चे-पक्के मकानों को जमींदोज कर दिया गया था। इन प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने शहर के बाहरी इलाकों या अन्य वार्डों में स्थित प्रधानमंत्री आवासों में विस्थापित कर दिया है।

निगम की कार्रवाई के बाद वार्डों का पुराना नक्शा पूरी तरह बदल चुका है। अरपा किनारे और घनी बस्तियों से हटाए गए लोग अब नए क्षेत्रों में बस चुके हैं। पुराने रिकॉर्ड के आधार पर खोजबीन करने वाली टीम को खाली जमीन ही मिल रही है।

भी ब्लॉक में सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा

लापता मतदाताओं की खोज-खबर लेने में परेशान हो चुके बीएलओ अब अधिकारियों के निर्देश पर बचे हुए नोटिस को सार्वजनिक स्थानों व मतदान केंद्रों में चस्पा कर रहे हैं। बिलासपुर तहसीलदार प्रकाश साहू ने मतदाताओं से अपील भी की है कि जिन मतदाताओं के नाम वार्ड में नहीं मिल रहे हैं, वे बीएलओ से सम्पर्क करें या फिर सार्वजनिक स्थान व मतदान केंद्रों में जाकर अपना नोटिस प्राप्त कर मतदाता सूची में नाम जुडवाएं।

मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए भौतिक सत्यापन अनिवार्य है। बीएलओ नोटिस बांटने के लिए वार्ड-वार्ड जा रहे हैं, लेकिन उन्हें मकान ही नहीं मिल रहे हैं। सार्वजनिक स्थान पर पंचनामा तैयार कर नोटिस चस्पा करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र मतदाता न छूटे।

-मनीष साहू, एसडीएम, बिलासपुर

  • Related Posts

    *डॉक्टर का मोबाइल चोरी, यूपीआइ से खाते से रकम निकली*

    रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी में मोबाइल चोरी के बाद डिजिटल ठगी की गई है। आजाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत समता कालोनी निवासी नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. निधि ग्वालरे का…

    *62 साल बाद 300 विस्थापितों को मिलेगा मुआवजा*

    कोरबा।(सियासत दर्पण न्यूज़) साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर खदान के ग्राम भिलाईखुर्द के भू-विस्थापितों का विवाद आठ साल बाद अंततः सुलझ गया है। पहले दिए गए…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *सब स्टेशन आबंटित करने को लेकर विवाद*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 0 views
    *सब स्टेशन आबंटित करने को लेकर विवाद*

    *शशांक के कारोबारियों-सहयोगियों से पूछताछ की तैयारी*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 0 views
    *शशांक के कारोबारियों-सहयोगियों से पूछताछ की तैयारी*

    *डॉक्टर का मोबाइल चोरी, यूपीआइ से खाते से रकम निकली*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 2 views
    *डॉक्टर का मोबाइल चोरी, यूपीआइ से खाते से रकम निकली*

    *मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी कमांडर पापाराव ढेर*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 1 views
    *मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी कमांडर पापाराव ढेर*

    *62 साल बाद 300 विस्थापितों को मिलेगा मुआवजा*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 3 views
    *62 साल बाद 300 विस्थापितों को मिलेगा मुआवजा*

    *साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, व्हॉट्सएप पर शादी का डिजिटल कार्ड भेज कर रहे ठगी*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 2 views
    *साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, व्हॉट्सएप पर शादी का डिजिटल कार्ड भेज कर रहे ठगी*

    You cannot copy content of this page