रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ के माओवादी हिंसा प्रभावित बीजापुर जिला से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ को लेकर तेलंगाना भाजपा ने बड़ा दावा किया है। भाजपा की तेलंगाना इकाई ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर कहा है कि इस मुठभेड़ में माओवादियों का शीर्ष कमांडर पापाराव उर्फ मोंगू मारा गया है। हालांकि, छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। संयुक्त सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए माओवादी हिंसा विरोधी अभियान के दौरान अब तक छह माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफलें और भारी मात्रा में विस्फोटक भी मिले हैं। मारे गए माओवादियों में चार की पहचान हो चुकी है, जिन पर बीस लाख रुपये का इनाम घोषित था। शेष दो माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।







