रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) पंजाब से हेरोइन लाकर राजधानी रायपुर में बेचने वाले अंतरराज्यीय तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी सतनाम सिंग नया बायपास बिलासपुर रोड पर चाय ठेले के पास हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा थी, उसी समय पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। आरोपी के कब्जे से 29 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ है। वह मुख्य रूप से पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है। रायपुर में जरवाय इलाके में रहकर अवैध काम कर रहा था। आरोपी पर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
आमानाका पुलिस के अनुसार, रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नया बायपास बिलासपुर रोड वीर सिंह चाय ठेला के पास सतनाम सिंग उर्फ लॉडी नामक युवक हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी से 29 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) पुलिसकर्मियों ने बरामद किया। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी के संगठन में जुड़े अन्य आरोपियों का पुलिस पता लगा रही है।
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि आमानाका पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। आरोपी हेरोइन कहां से लाता था? रायपुर में किसको बेचता था? इसका पता लगाया जा रहा है।
रायपुर पुलिस ऑपरेशन निश्चय के तहत नशीली सामग्री बेचने वाले आरोपियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। जनवरी महीने में पुलिसकर्मियों ने हेरोइन, गांजा और नशीली गोलियां बेचने वाले 10 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा बेचने का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।






