सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
रक्त दान शिविर का आयोजन दरगाह परिसर में आयोजित किया गया। जो की विगत 20 सालो से जारी है जिसमे 100 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया
रायपुर :-सियासत दर्पण न्यूज़,, हर साल की तरह इस साल भी हलवाई लाइन स्थित हज़रत सैय्यद क़ुतुब शाह वली र. अ. ( चिराग़ वाले बाबा ) का उर्स मुबारक दिनांक 26 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक मनाया जाएगा।
उर्स की शुरुवात में हर साल की तरह इस साल भी कल दिनांक 18 जनवरी रविवार को सुबह 10.30 बजे से रक्त दान शिविर का आयोजन दरगाह परिसर आयोजित किया गया। जो की विगत 20 सालो से जारी है जिसमे 100 से अधिक लोगो ने रक्तदान मे हिस्सा लिया।
खादिम ए आस्ताना शेख़ गुलाम मोईनुद्दीन क़ुतुबी और उर्स इन्तेजामिया कमेटी के अशरफ़ हुसैन अशरफी ने बताया उर्स की तैयारी जोर शोर से चल रही है उर्स मे प्रदेश भर से जायरीन शामिल होंगे। उर्स के सभी कार्यक्रम दरगाह परिसर आयोजित होंगे।

दिनांक 26 जनवरी सोमवार को दोपहर 3 बजे शाही संदल और चादर खादिम ए आस्ताना मरहूम अल्हाज शेख़ मज़ीद क़ुतुबी साहब के मकान छोटा पारा से निकल कर शहर का गश्त करता हुआ हलवाई लाइन दरगाह पहुचेगी। जहा पर देश मे अमन,भाईचारा, खुशहाली, की दुआ की जाएगी।
26 जनवरी रात 9.00 बजे महफ़िल ए किरत व नात का प्रोग्राम होगा जिसमे मेहमान ए खुसूसी आले नबी औलादे अली शहज़ाद ए सिमना हज़रत अल्लामा अश्शाह सय्यद हसन अस्करी मिया किबला अशरफी उल जिलानी सज्जादानशीन आस्ताने आलिया हुज़ूर अमीरे मिल्लत व हुज़ूर सुफिये हिंद किछोछा मुक़दसा..
27 जनवरी मंगलवार को रात 9.00 बजे से महफ़िल ए शमा जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर सूफ़ी कव्वाल शावेज शाफेज़ वारसी और हमनवा देवा शरीफ़ अपना कलाम पेश करेंगे।
28 जनवरी बुधवार रात 9.00 बजे दरगाह परिसर मे महाफिल ए शमा का शानदार प्रोग्राम देश के मशहूर क़व्वाल तस्लीम हसनेंन् नियाजी और हमनवा बरेली शरीफ़ अपना कलाम पेश करेंगे।
29 जनवरी गुरुवार को रात 9.00 बजे से शमा महफ़िल , जिसमे हमारे शहर के मशहूर फनकार पद्म श्री मदन चौहान जी और असलम रायपुरी अपना कलाम पेश करेंगे।
30 जनवरी शुक्रवार शाम 5 बजे खादिम ए आस्ताना मरहूम शेख अजीज क़ुतुबी साहब के मकान रज़ा तालाब से संदल व चादर निकल कर हलवाई लाइन दरगाह पहुचेगी।
30 जनवरी शुक्रवार को रात 9.00 बजे महफिल ए शमा जिसमे हिन्दुस्तान के बेमिसाल, अंतरष्ट्रीय ख्याति प्राप्त क़व्वाल हाजी मुकर्रम वारसी और हमनवा भोपाल अपना कलाम पेश करेंगे।
8 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे दरगाह परिसर आम लंगर ( भंडारा ) रखा गया।






