सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी की विशेष रिपोर्ट
वाराणसी में ‘स्वच्छमेव जयते’ कार्यक्रम, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मुखर हुआ महासंघ
रायपुर।सियासत दर्पण न्यूज़,काशी से देशभर तक स्ट्रीट वेंडर्स की आवाज़ एक बार फिर संगठित रूप में सामने आई। राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी महासंघ द्वारा कमिश्नरी सभागार, कचहरी, वाराणसी में “स्वच्छमेव जयते” संकल्प कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स प्रतिनिधियों ने भाग लिया और स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सुरक्षित व्यवसाय को लेकर सामूहिक संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान स्ट्रीट वेंडर्स ने यह शपथ ली कि वे अपने कार्यस्थल और आसपास स्वच्छता बनाए रखेंगे, खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और ग्राहकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करेंगे। यह आयोजन स्वच्छ भारत मिशन को जमीनी स्तर पर मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं तिजारा विधानसभा (राजस्थान) के विधायक महंत बालक नाथ योगी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मान और आर्थिक मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि 10,000 से 50,000 रुपये तक के ऋण की सुविधा देकर स्ट्रीट वेंडर्स को व्यापारी श्रेणी में खड़ा किया गया है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।
महंत बालक नाथ योगी ने यह भी कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए क्रेडिट कार्ड सुविधा एक क्रांतिकारी कदम है। इसके माध्यम से वेंडर्स को बार-बार ऋण के लिए आवेदन नहीं करना पड़ता और वे अपनी आवश्यकता अनुसार राशि का उपयोग कर सकते हैं। डिजिटल भुगतान के बढ़ते चलन से लेन-देन पारदर्शी हो रहा है और वेंडर्स की आर्थिक पहचान मजबूत हो रही है।
कार्यक्रम के दौरान एक सियासी संदेश भी सामने आया जिसने राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा को जन्म दिया। राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने मुंबई और महाराष्ट्र के एम.सी.बी. चुनाव में भाजपा की जीत पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को कड़े शब्दों में चेतावनी दी।
आलोक पाण्डेय ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और किसी भी प्रकार की भाषाई या क्षेत्रीय जबरदस्ती देश की एकता के खिलाफ है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि आगे देश के लोगों पर मराठी भाषा थोपने की कोशिश की गई तो स्ट्रीट वेंडर्स समुदाय इसका कड़ा और निर्णायक जवाब देगा। उनके इस बयान के बाद देशभर के स्ट्रीट वेंडर्स संगठनों में हलचल तेज हो गई है और राजनीतिक गलियारों में भी इस बयान को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
समर्थकों का कहना है कि यह बयान राष्ट्रीय एकता और समान अधिकारों की रक्षा के लिए दिया गया है, जबकि कुछ लोग इसे राजनीतिक उकसावे के रूप में देख रहे हैं। हालांकि महासंघ का स्पष्ट कहना है कि स्ट्रीट वेंडर्स देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और क्रेडिट कार्ड सुविधा के कारण स्ट्रीट वेंडर्स को साहूकारों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, जिससे शोषण की संभावनाएं कम होती हैं। बैंकिंग प्रणाली से जुड़ने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है और वे सम्मानजनक जीवन की ओर बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रशासनिक प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, विभिन्न स्ट्रीट वेंडर्स संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ दी सेंट्रल बार एसोसिएशन और दी बनारस बार एसोसिएशन के बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने महासंघ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और सम्मानजनक आजीविका को एक साथ आगे बढ़ाने की दिशा में यह आयोजन प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी महासंघ के संस्थापक एवं महासचिव रहे श्रद्धेय प्रमोद कुमार निगम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में नाथ संप्रदाय महंत योगेन्द्र नाथ योगी, संरक्षक डॉ. गौरव प्रकाश, पार्षद मदन मोहन दुबे, पार्षद संजय केशरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष हरि शंकर सिन्हा, संरक्षक अजय सिंह बॉबी, संरक्षक डॉ. अनिल कुमार, संरक्षक मनोज कुमार, वाचस्पति मिश्र, दी सेंट्रल बार एसोसिएशन महामंत्री आशीष सिंह, अधिवक्ता शशांक कुमार श्रीवास्तव, आकाश यादव, अश्विनी गुप्ता, लक्खू सोनकर सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं फेरी पटरी ठेला व्यवसायी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक निगम ने किया। अंत में महासंघ ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स को संगठित कर स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वेंडिंग व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।






