बिलासपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) अचानकमार टाइगर रिजर्व रेंज के दर्रापानी परिसर में लगे दो ट्रैप कैमरों के मेमोरी कार्ड चोरी हो गए हैं। इन मेमोरी कार्ड में कैमरे द्वारा कैद की गई महत्वपूर्ण तस्वीरें और आंकड़े सुरक्षित रहते हैं, जो बाघों की संख्या और उनकी गतिविधियों के आकलन के लिए अत्यंत आवश्यक होते हैं। इस घटना के संबंध में एटीआर प्रबंधन ने खुड़िया पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की गणना का कार्य आरंभ हो चुका है। यह गणना हर चार साल में एक बार होती है। इस बार एटीआर प्रबंधन 350 कैमरों के माध्यम से दो चरणों में गिनती करेगा। इसी क्रम में 12 जनवरी को कैमरे लगाने का कार्य पूरा हुआ था। इसके चार से पांच दिन बाद यह चोरी की घटना सामने आई।







