बीजापुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) भैरमगढ़ के उसपरी झिल्ली घाट पर नाव पलटने से एक ही परिवार के 4 लापता, दो बच्चे शामिल भैरमगढ़ के समीप इंद्रावती नदी के उसपरी झिल्ली घाट पर नाव पलटने से एक ही परिवार के चार लोग लापता हो गए। इनमें दो बच्चे शामिल हैं। नाव में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक ग्रामीण महिला को अन्य ग्रामीणों ने बचा लिया।
बताया गया कि नाव में एक ग्रामीण, दो बच्चे और दो महिलाएं सवार थीं, जो उसपरी के साप्ताहिक बाजार में सामान लेने आए थे। सूत्रों के अनुसार यह घटना बुधवार शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच की है। घटना की जानकारी मिलते ही भैरमगढ़ से मोटरबोट के साथ नगर सैनिकों का दल उसपरी के झिल्ली घाट के लिए रवाना किया गया। भैरमगढ़ के एसडीएम विकास सर्वे ने बताया कि सूचना मिलने पर राजस्व एवं स्वास्थ्य अमला घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।







