सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़
अधिकतर बीएलओ नोटिस को देने मतदाता के घर तक नहीं जारहे
अपने काम को पूर्ण दिखाने बिना देखे शिफ्टिंग(पलायन ) लिख कर रहे खाना पूर्ति-डॉ. विकास पाठक
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़ / कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक ने कहा की एसआईआर का द्वितीय चरण इस महीने पूर्ण होने वाला है पर उसके पूर्व ही निर्वाचन आयोग सरकार के इशारे पर काम कर सही मतदाता को हटाने का काम कर रही। मतदाताओं को बिना नोटिस दिए उनके घर जाये बिना अधिकतर मतदाताओं का नाम पलायन या शिफ्टेड लिख जमा कर काटने का काम किया जारहा है। छत्तीसगढ़ की आधी आबादी रोज कमाने रोज खाने वाली है, किसी के घर कोई दुर्घटना होगई, कोई स्वयं जागृत होकर मतदान स्थल तक जाकर नोटिस लिए पर सुनवाई के समय किसी कारण वस नहीं पहुंच पाए ऐसे लोगो को भी पलायन लिख उनका नाम काटने का काम सरकार द्वारा, निर्वाचन आयोग द्वारा किया जारहा है।
ज़ब अगला स्वयं आकर नोटिस लेकर गया है और सुनवाई के स्वयं उपस्थित नहीं हो पाए तो ऐसे मतदाताओं के नोटिस मे पलायन लिखना उचित है क्या?
उसका कोई कारण रहा होगा जिससे वह उस तारीख मे वहा नहीं पहुंच पाया। अधिकतर बीएलओ का ऐसा कहना है की हमारे बूथ की सुनवाई पूरी होगई। किसी बूथ की लास्ट सुनवाई 10 जनवरी थी, किसी की 15 तारीख और किसी की 19 तारीख अब अधिकतर बीएलओ ने जो उपस्थित नहीं हुए उन्होंने शिफ्टिंग बताकर अपने काम से हाथ उठा दिया। ऐसी स्थिति मे वो मतदाता क्या करें उन्हें नाम कटने का डर है मेरा निर्वाचन आयोग से विनम्र निवेदन है ऐसे लोगो को पुनः एक बार मौका अवश्य देवे। इसमें कोई बुजुर्ग है, कई पढ़े लिखें नहीं है रोजी मजदूरी वाले भी है।







