*रायपुर,,मेडिसिटी विकास की दिशा में बड़ी उपलब्धि: चार माह में जमीन लीज और रजिस्ट्री पूरी, ₹680 करोड़ की लागत से बनेगा 300 बिस्तरों का बॉम्बे हॉस्पिटल*

स्वास्थ्य सेवाओं के साथ युवाओं को मिलेगा रोजगार: नवा रायपुर बनेगा सेंट्रल इंडिया का हेल्थकेयर हब – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

रायपुर । नवा रायपुर को देश के प्रमुख हेल्थकेयर हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में देश के प्रतिष्ठित बॉम्बे हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर और नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के मध्य 15 एकड़ भूमि के लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता नवा रायपुर में प्रस्तावित मेडिसिटी के विकास को नई गति देगा।

यह परियोजना न केवल राज्य के हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करेगी, बल्कि निवेश के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की तेज़ और भरोसेमंद प्रशासनिक कार्यप्रणाली का भी उदाहरण बनेगी। राज्य सरकार द्वारा 24 सितंबर 2025 को निवेश आमंत्रण जारी किए जाने के बाद मात्र चार माह के भीतर भूमि चिन्हांकन, आवश्यक स्वीकृतियां और रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर ली गई, जो अपने आप में एक नया बेंचमार्क है।

नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आबंटित 15 एकड़ भूमि पर बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा लगभग ₹680 करोड़ की लागत से 300 बिस्तरों का अत्याधुनिक मल्टी सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्थापित किया जाएगा। यह अस्पताल ट्रस्ट का देश में चौथा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल होगा। इससे पूर्व मुंबई, इंदौर और जयपुर में ट्रस्ट के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।

बॉम्बे हॉस्पिटल के माध्यम से कार्डियक साइंसेज, कैंसर उपचार, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, क्रिटिकल केयर, ऑर्गन ट्रांसप्लांट सहित कई उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके प्रारंभ होने से छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों के मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मुंबई या दिल्ली जैसे महानगरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।

इस परियोजना से 500 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है, जिनमें डॉक्टर, सर्जन, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल टेक्नीशियन शामिल होंगे। इसके साथ ही हेल्थकेयर सप्लाई चेन, सेवाओं और सहयोगी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अप्रत्यक्ष रोजगार भी उत्पन्न होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को उल्लेखनीय प्रोत्साहन मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि बॉम्बे हॉस्पिटल की स्थापना से नवा रायपुर में मेडिसिटी का सपना साकार होने की दिशा में निर्णायक कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के नागरिकों को अपने ही राज्य में विश्वस्तरीय सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के निरंतर विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है। बॉम्बे हॉस्पिटल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का नवा रायपुर में निवेश करना राज्य की नीतिगत स्थिरता, तेज़ निर्णय क्षमता और निवेशक-अनुकूल वातावरण पर विश्वास का प्रमाण है।

यह परियोजना छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024–30 के अंतर्गत स्वास्थ्य जैसे रणनीतिक क्षेत्रों को दिए जा रहे विशेष प्रोत्साहनों और समयबद्ध क्रियान्वयन का प्रत्यक्ष परिणाम है। इससे नवा रायपुर को सेंट्रल इंडिया के प्रमुख हेल्थकेयर डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में सहायता मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, उद्योग विभाग के सचिव श्री रजत कुमार, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री चंदन कुमार, बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं चेयरमैन श्री भरत तापड़िया, सचिव श्री श्याम जी सहित ट्रस्ट एवं शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    *रायपुर,,कांग्रेस पार्टी ने पहली बार रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की*

    सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़ पंडित जवाहर लाल नेहरू मंडल 2 के मतलूब अली बने मंडल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने संगठन को मज़बूत करने के लिए पहली बार प्रदेशभर में…

    *श्रीमती नौरीन शम्सी को पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया, छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर्ष का माहौल।*

    सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़ भाजपा नीति मंच केंद्रीय नेतृत्व द्वारा छत्तीसगढ़ की श्रीमती नौरीन शम्सी को पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया, छत्तीसगढ़ प्रदेश में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *रायपुर,,कांग्रेस पार्टी ने पहली बार रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की*

    • By SIYASAT
    • January 22, 2026
    • 5 views
    *रायपुर,,कांग्रेस पार्टी ने पहली बार रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की*

    *रायपुर,,गुरु घासीदास कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष मिलिंद गौतम ने संघठन मजबूत करने शुरू किया वार्डो में बैठकों का दौर*

    • By SIYASAT
    • January 22, 2026
    • 3 views
    *रायपुर,,गुरु घासीदास कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष मिलिंद गौतम ने संघठन मजबूत करने शुरू किया वार्डो में बैठकों का दौर*

    *रायपुर,,मेडिसिटी विकास की दिशा में बड़ी उपलब्धि: चार माह में जमीन लीज और रजिस्ट्री पूरी, ₹680 करोड़ की लागत से बनेगा 300 बिस्तरों का बॉम्बे हॉस्पिटल*

    • By SIYASAT
    • January 22, 2026
    • 4 views
    *रायपुर,,मेडिसिटी विकास की दिशा में बड़ी उपलब्धि: चार माह में जमीन लीज और रजिस्ट्री पूरी, ₹680 करोड़ की लागत से बनेगा 300 बिस्तरों का बॉम्बे हॉस्पिटल*

    *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल*

    • By SIYASAT
    • January 22, 2026
    • 4 views
    *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल*

    *गणतंत्र दिवस पर वाणिज्य उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कवर्धा में करेंगे ध्वजारोहण*

    • By SIYASAT
    • January 22, 2026
    • 4 views
    *गणतंत्र दिवस पर वाणिज्य उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कवर्धा में करेंगे ध्वजारोहण*

    *महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक ग्रेड 02 गिरीश कुमार वारे तत्काल प्रभाव से निलंबि*

    • By SIYASAT
    • January 22, 2026
    • 4 views
    *महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक ग्रेड 02 गिरीश कुमार वारे तत्काल प्रभाव से निलंबि*

    You cannot copy content of this page