जांजगीर-चांपा:(सियासत दर्पण न्यूज़) सक्ती जिला अंतर्गत जैजैपुर स्थित शराब दुकान में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी द्वारा आत्मदाह का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। घटना शराब दुकान परिसर के सामने की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे समय रहते बचा लिया। घटना के बाद कर्मचारी को तत्काल जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति स्थिर है और निगरानी में उपचार जारी है। आत्मदाह का प्रयास करने वाले कर्मचारी की पहचान आकाश कर्ष के रूप में हुई है, जो जैजैपुर शराब दुकान में सेल्समैन है। आकाश ने घटना से पहले एक पत्र लिखा, जिसमें उसने जिला आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों और प्लेसमेंट एजेंसी पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।







