जगदलपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में हुई आभूषण चोरी की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित और आक्रामक कार्रवाई शुरू कर दी है। साढ़े छह लाख रुपये मूल्य के करीब चार तोला सोने-चांदी के गहनों की चोरी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने रविवार को विशेष बैठक लेकर जांच की दिशा तय की और किसी भी सूरत में आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। इसके तहत नौ विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र के आधार पर लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने अब तक शहर और आसपास के इलाकों में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की है। फुटेज में आरोपी का चेहरा स्पष्ट नजर आने के बाद उसकी पहचान और मूवमेंट ट्रेस करने का काम तेज कर दिया गया है।






