सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़,26 जनवरी 2026, रायपुर छ.ग। देश के 77 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अशरफुल औलिया मस्जिद मौदहापारा रायपुर में ध्वजारोहण किया, ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान का गायन किया गया तथा गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई। इस अवसर पर मस्जिद के मुतवल्ली जनाब इस्माइल गफूर साहब,मस्जिद के इमाम हाजी महफूज आलम अशरफी साहब,नायाब इमाम बसीर भाई, शफी भाई, सैय्यद इम्तियाज साहब,हसीब भाई,मस्जिद कमेटी के अय्यूब पारेख,अब्दुल अलीम,सब्बीर भाई, नस्सी भाई, व मौदहापारा के समस्त नागरिकगण उपस्थित रहे।
रायपुर में सीरतुन्नबी कमेटी आफिस, आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के ऑफिस में,मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन बैजनाथपारा में,अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 35 मौदहापारा में पार्षद कार्यलय में वार्ड पार्षद शेख मुशीर ने ध्वजारोहण किया,, बड़ी ईदगाह-दरगाह हजरत सैयद हांडी वाले बाबा साहब,हज़रत सय्यद पहलवान शाह बाबा रहमततुल्लाह अलैह,हज़रत सैय्यद शेर अली आगा बाबा साहब,हज़रत सैय्यद बाबा अस्पताल वाले रहमततुल्लाह अलेह,किले वाले बाबा साहब,हज़रत कुतुब शाह बाबा साहब के दरगाह में, मस्जिदे मोहम्म्दी, मस्जिद गरीब नवाज संजयनगर, गिट्टी खदान मस्जिद,हज़रत फ़ातेह शाह मस्जिद,जामा मस्जिद हलवाई लाइन,बैरन बाजार मस्जिद,राजा तालाब मस्जिद,मोवा मस्जिद,कोटा मस्जिद,बिरगांव मस्जिद,भनपुरी मस्जिद,नयापारा मस्जिद,मोहम्म्दी पब्लिक स्कूल, लाखे नगर ईदगाहभाठा रायपुर, मुस्लिम हाॅल आर.डी.ए.काॅलोनी संजय नगर रायपुर आदि में भी ध्वजारोहण किया गया,,इस अवसर पर सम्बंधित वक्फ संस्थानों के मुतवल्ली, कमेटी के पदाधिकारी, समाज प्रमुख व आम जनमानस व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे, राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर देश मे एकता, भाईचारा, अमन,तरक्की की दुआ की गई,व आपसी एकता, अमन, भाईचारा के साथ यह पर्व मनाने देश को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त छ.ग.राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित वक्फ संस्थानों द्वारा भी सम्बंधित संस्था के मुतवल्ली व कमेटी द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।






