राजनांदगांव। (सियासत दर्पण न्यूज़) बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर स्थित मां शीतला माता मंदिर परिसर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने खड़ी मोटरसाइकिलों और स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंदिर के आसपास निवास करने वाले लोग सुरक्षा की दृष्टि से अपने दोपहिया वाहन मंदिर परिसर में खड़े किया करते थे। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात तत्वों ने रात के अंधेरे में वाहनों में आग लगा दी। आगजनी की इस घटना में कई वाहन जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।








