(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर के सदर बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ग्राहक बनकर भोरावत एंड संस ज्वेलरी दुकान में आई थी और सेल्समेन को बातचीत में उलझाकर बड़ी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी निशा गुप्ता को उड़ीसा से पकड़ा है और उसके कब्जे से चोरी के सोने की चेन भी बरामद कर ली है। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है।
प्रार्थी प्रिंस जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सदर बाजार में भोरावत एंड संस नामक ज्वेलरी दुकान का संचालन करता है। 15 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 3 बजे एक महिला ग्राहक बनकर दुकान में आई।
उसने सोने की चेन देखने के बहाने सेल्समेन संगीता धाकड़ को बातचीत में उलझाया और मौका पाकर एक सोने की चेन चोरी कर ली। घटना के बाद महिला दुकान से बाहर निकल गई।
रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली में अज्ञात महिला के खिलाफ अपराध क्रमांक 16/26, धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।
तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी महिला की पहचान निशा गुप्ता निवासी काटाभांजी, उड़ीसा के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस टीम उड़ीसा रवाना हुई और आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 50 हजार रुपए की सोने की चेन जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।







