रायपुर ।(सियासत दर्पण न्यूज़) महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ड्राई डे के बावजूद शराब बिक्री को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि गांधी जी की शहादत के दिन पूरे देश में ड्राई डे रहता है, ताकि उनकी विचारधारा और संदेश का सम्मान किया जा सके, लेकिन भाजपा सरकार ने राजस्व की भूख में इस दिन भी शराब बेचकर अपनी मानसिकता उजागर कर दी है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा का मूल उद्देश्य नशाखोरी को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि गांधी जी नशामुक्त समाज के पक्षधर थे, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके बलिदान दिवस पर शराब बेचकर यह साबित कर दिया कि उसकी सोच गोडसेवादी है।
धनंजय ठाकुर ने बताया कि हर साल 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर ड्राई डे घोषित किया जाता है और शराब दुकानों को बंद रखा जाता है। इसका उद्देश्य गांधी जी की विचारधारा को आगे बढ़ाना और समाज में नशे के खिलाफ संदेश देना होता है।
कांग्रेस ने घोषणा की है कि गांधी जी की पुण्यतिथि पर शराब दुकानें खोले जाने के विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार अवैध कमाई के लिए लोगों को शराब में डुबो रही है और युवाओं को नशे की लत की ओर धकेल रही है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस नीति के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया जाएगा और सरकार की नीयत को जनता के सामने बेनकाब किया जाएगा।






