(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर में नकली दवाओं के मामले में असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर संजय नेताम के खिलाफ एनएसयूआई ने इओडब्ल्यू में शिकायत की है। आरोपी दवा व्यापारी से गुप्त बैठक की सोशल मीडिया में आ रही खबरों के आधार पर एनएसयूआई ने कार्रवाई की मांग की है।
NSUI के प्रतिनिधिमंडल ने आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) के DIG गोवर्धन ठाकुर से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
संगठन का आरोप है कि मामले में भ्रष्टाचार, जांच में हस्तक्षेप, आरोपी से सांठगांठ और आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ जैसे गंभीर पहलू सामने आ रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर संजय नेताम की भूमिका की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
NSUI की प्रमुख मांगें
संजय नेताम की चल-अचल संपत्तियों की जांच
मोबाइल फोन जब्त कर डिजिटल फॉरेंसिक जांच
बैंक खातों के लेन-देन की विस्तृत जांच
साक्ष्यों से छेड़छाड़ रोकने के लिए तत्काल सेवा से हटाने की कार्रवाई
स्वास्थ्य मंत्री के निवास पर भी दर्ज कराई शिकायत
EOW में शिकायत के बाद NSUI के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जसवाल के निवास पहुंचे और वहां भी पूरे प्रकरण को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
संगठन ने कहा कि नकली दवाओं जैसे संवेदनशील अपराध में यदि जिम्मेदार अधिकारी ही आरोपियों को संरक्षण देंगे, तो यह सीधे आम नागरिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ है।
कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन
NSUI ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ जल्द और कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन जनहित में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
इस दौरान जिला अध्यक्ष NSUI शांतनु झा के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव निखिल बघेल, महामंत्री सूरज साहू, उपाध्यक्ष भोजराज, विमल साहू, अभिनव सोनकर, अथर्व, नवीन, अनिल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।






