कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़ – समीपस्त ग्राम सोनपुरी (रानीसागर) में प्रेम नाथ योगी के यहां संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में राजा साहब पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह पहुंचे जहां राजा साहब का स्वागत किया गया एवं प्रवचन करता पंडित मनोज दुबे जी(भर्रेगांव राजनांदगांव) द्वारा सुदामा चरित्र कथा का श्रवण किया एवं आशीर्वाद लिए कार्यक्रम में गणेश नाथ योगी तिवारी नवागांव एवं ग्रामवासी उपस्थित थे









