कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़,वैसे तो दान कई प्रकार से किए जाते हैं जैसे शिक्षा दान , औषधिदान , वस्त्रदान , अन्नदान , अभयदान एक और दान विशेष है – वह है कन्यादान।
हमारे देश में हमारे समाज में कन्यादान भी एक विशेष दान है जो सबसे बड़ा दान है, प्रत्येक पिता माता अपनी कन्या का दान उसके विवाह के रूप में करते हैं।
समृद्ध माता-पिता अपने स्वयं धन से कन्या के विवाह में अपनी ओर से सब कुछ देते हैं परंतु कुछ ऐसे भी परिवार होते हैं जो बहुत ही निर्धन होते हैं परंतु ने अपना कर्तव्य अपनी कन्या का विवाह करके अपनी सामर्थ के अनुसार परिवार के लिए आवश्यक सामग्री भेंट स्वरूप देकर करते हैं।
जिला कबीरधाम विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम उड़िया कला की एक कन्या कुमारी खुशबू धुर्वे सुपुत्री स्वर्गीय डेरहा धुर्वे का विवाह चिरंजीवी शोभराज सोरी सुपुत्र श्री फगवा सोरी , जुनवानी (सुतिया पाठ) के साथ विगत 10 मई आनंद के साथ संपन्न हुआ। कन्या पक्ष के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है। परिवार में कन्या की माता एवं दो छोटे भाई ही हैं सभी मजदूरी करके अपना परिवार चलते हैं।
कन्या के विवाह की एवं परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलने पर सीनियर सिटिजन समिति , कवर्धा ,जो अपने सामाजिक दायित्वों को विगत करीब 12 वर्षों से पूर्ण करते आ रही है, समिति के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों कन्यादान के रूप में एक स्टील अलमारी, एक एयर कूलर, एक इलेक्ट्रिक प्रेस, दो स्टील की कोठी, एक टेबल फैन, दो प्लास्टिक कुर्सियां एवं सेंटर टेबल, एक स्टील थली दो कटोरिया प्लेट गिलास का सेट, साड़ियां एवं सुहाग का सामान एवं नगद राशि 4351 रुपए कन्या के घर जाकर कन्या एवं उसकी माता को सहयोग के रूप में भेंट किया गया।
उक्त कार्य में सहयोग देने के लिए समिति के संरक्षक प्रेमचंद श्री श्रीमाल, सदस्य महानंद उपाध्याय , चंद्रहास परिहार , सोम प्रकाश वर्मा, भाग बाली साहू ,एसएस जैन , अधिवक्ता श्याम सुंदर पाठक, ईवन कुमार साहू , जीव धर भारतीय , संतोष मिश्रा , राजाराम ठाकुर ,बी पी गुप्ता , खुदा बख्श बक्सवी , अशोक साहू , मगन भाई चौहान, बलराम चंद्रवंशी , मनहरण पांडे , हाफिज कुरैशी , राजेश कुमार पांडे , एम आर महोबिया , रहमान सर, अध्यक्ष मदन तंबोली , सुखीराम चंद्रवंशी ,अजय गुप्ता ,आदित्य श्रीवास्तव , के एन गौतम , के के गुप्ता ,अरुण कुमार शर्मा , बी पी केसरी सर , आर के देवांगन , नीरज मंजित छाबड़ा ,गोविंद नाथ शिवोपासक ,निर्मल माहेश्वरी , नेमीचंद श्री श्री माल , अजय टाटिया , रामेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं लायंस क्लब की ओर से नगद राशि ₹1000 का सहयोग किया गया जिसे एक टेबल फैन कन्या के घर पर जाकर समिति के अध्यक्ष मदन तंबोली जी कोषाध्यक्ष बलदाऊ प्रसाद सोनी एवं इंजीनियर एस एस जैन ने भेंट स्वरूप प्रदान किया एवं उनके स्वस्थ सुखी जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।








