कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़-कबीरधाम ज़िले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी में पिकअप वाहन के खाई में गिर जाने से भीषण सड़क दुर्घटना मैं 18 महिलायें व एक पुरुष कुल 19 लोगो की मौके पर हुए मौत पर शोक व्यक्त करते हुए श्रीमती सीमा अनंत अध्यक्ष महिला कांग्रेस ज़िला कबीरधाम ने कहा की यह घटना हृदय विदारक घटना है जो पूरे ज़िले वसियों को झकझोर दिया है साथ ही घायल लोग शीघ्र स्वास्थ हो हमारी कामना है श्रीमती अनंत ने हताहत हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते भगवान से कामना कि है इस दुखद समय पर शक्ति व संबल दे !श्रीमती अनंत ज़िला प्रशासन से माँग की है घायलों की उचित इलाज व हताहत हुए परिवार को हर संभव सहायता दिलाये जाने माँग की है !








