
रायपुर(सियासत दर्पण न्यूज़) , मरकज़ी वाज़ कमेटी मौदहापारा की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी (20 वा साल) मुस्लिम समाज की शादियों में होने वाले फ़िजूल खर्ची को खतम करने की एक छोटी सी पहल के तहत आले रसूल औलादे अली हज़रत अबुल हसन सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी उल जिलानी किछौछा मुक़द्दसा की सरपरस्ती में, मरकज़ी वाज़ कमेटी मौदहापारा, रायपुर की जानिब से सन् 2005 से हर साल इज्तेमाई निकाह का आयोजन किया जा रहा है। इंशा अल्लाह इस साल भी 25 अगस्त 2024 दिन इतवार को रात 08 बजे सामुदायिक भवन रजबन्धा मैदान मौदहापारा में उर्स सूफी -ऐ -मिल्लत किछोछा शरीफ के पुरनूर मौके में इज्तेमाई निकाह का आयोजन किया जा रहा है,आपसे पुरखुलूश गुज़ारिश करते है कि इज्तेमाई निकाह के प्रोग्राम में आप अपने कमेटी के तमाम मेम्बरों सहित शामिल हो कर दूल्हा दुल्हन को अपनी दुआओ से नवाजे
मिनजानिब:- मरकज़ी वाज़ कमेटी
मौदहापारा,रायपुर








