रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल रिजल्ट 20 नवंबर की देर रात जारी कर दिए हैं। टॉप 10 में लड़कों ने बाजी मारी है। लिस्ट में 2 लड़कियां भी शामिल हैं। पहले स्थान पर दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू ने जगह बनाई है।
सरगुजा जिले में सब्जी बेचने वाले की बेटी चंचल पैकरा ने अनुसूचित जनजाति वर्ग में टॉप किया है। वहीं सरगुजा के मयंक मंडावी ने ST कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया है। दोनों के रैंक के हिसाब से उन्हें डिप्टी कलेक्टर पद मिल सकता है।
चंचल पैकरा ने पहली बार PSC मेन्स की परीक्षा दी थी। उनके माता-पिता किसान है और सब्जी भी बेचते हैं। बताया जा रहा उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए जमीन भी बेच दी थी। मयंक वर्तमान में GST इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। 20 नवंबर की रात रिजल्ट जारी होते ही CGPSC की वेबसाइट कुछ देर के लिए क्रैश हो गई थी। इंटरव्यू के लिए कुल 643 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया था। जिसमें पहली बार फेसलेस इंटरव्यू लागू किया गया । कैंडिडेट मेरिट लिस्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।





