रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,जवाहर नगर रामसागर पारा एवं संतोषी नगर अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम का समापन व पुरस्कार वितरण …
आज रविवार 15 सितंबर 2024 को अग्रसेन जयंती कार्यक्रम अंतर्गत रामसागर पारा जवाहर नगर मोहल्ला समिति एवं संतोषी नगर कमल बिहार मोहल्ला समिति का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल एवं आयुष कुतरके ने बताया का इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष भाई विजय अग्रवाल , प्रेम चंद अग्रवाल ,योगी अग्रवाल ,जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल, राम अग्रवाल ,बिजय अग्रवाल चौबे कॉलोनी ,रमेश सांवरिया ,किशन अग्रवाल मनमोहन अग्रवाल माँगे राम मित्तल संजय अग्रवाल अरुण अग्रवाल उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त मंचस्थ अतिथियों द्वारा भगवान अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात समिति द्वारा मंचस्थ अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
मोहल्ला समिति संयोजक द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं पुरस्कारों की घोषणा की गई इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों द्वारा समाज के उपस्थित समस्त अगरबंधु को मार्गदर्शन एवं आह्वान किया गया कि आगामी 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होने वाले समस्त कार्यक्रमों में भाग लेते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होए एवं समाज को संगठित एवं मज़बूत करने में अपना समय व सहयोग प्रदान करें ।
आज के ही दिन अग्रवाल युवती मंडल द्वारा अग्र खेल महोत्सव् कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन धाम छोकरा नाला में किया गया जहाँ भारी संख्या में अग्र बंधुओं ने कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व कार्यक्रम को सफल करने में अपना योगदान दिया।
3 अक्टूबर को अग्रसेन भवन जवाहर नगर में भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना करने के बाद सुबह 10 बजे यात्रा के रूप में जुलूस निकाला जाएगा जो कि रामसागर पारा होते हुए खाटू श्याम मंदिर समता कॉलोनी में समाप्त होगी। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शाम छह बजे से अग्रसेन धाम छोकरा नाला में होगा।






