सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की रिपोर्ट (व्हाट्सएप नंबर 98271-93215)
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ प्रदेश टीम की बैठक आज रायपुर मे प्रोग्रेसिव पाइंट पर द हंट डाईव होटल फल मंडी के पास लालपुर मे रखा गया था । बैठक का मुख्य उद्देश्य टीम विस्तार एवं कार्य रिपोर्ट पेश करना था। जिसमे सभी सदस्य अपना अपना कार्य रिपोर्ट पेश किये तथा नये सदस्यो को कैसे कार्य करना चाहिए इस पर विचार विमर्श किया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीम खान के द्वारा समस्त टीम को संबोधित करते हुए सदस्यो द्वारा किये कार्यो की सराहना करते हुए सभी का हिम्मत बांधने का कार्य किया गया। तथा टीम विस्तार को लेकर मुख्य रूप से सभी सदस्यो को नये सदस्य बनाकर जनहित कार्य क्षेत्र पर काम करने पर जोर दिया गया। वही एंटी करप्शन ब्यूरो से प्रदेश अध्यक्ष श्री रहमत उल्ला खान जी के माध्यम से टीम को संबोधित करते हुए टीम को मजबूत एवं संगठित करने पर जोर दिया गया। महिला विंग से सुश्री कायनात शेख ने नये सदस्य नियुक्त किए जाने एवं समस्त टीम को आने वाले कठिनाई को संगठन के सामने अपनी समस्या रखने कहा गया ।जिससे पूरी टीम के माध्यम से सुलझाया जा सके। बैठक पूर्ण होने के पश्चात आने वाले दिनो पर नेशनल स्तर की लीडर के साथ कार्य प्रशिक्षण एवं बैठक करने पर विचार विमर्श किया गया। आज के कार्यक्रम मे प्रदेश के सभी जिला के सदस्य उपस्थित रहें। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीम खान जी,एंटी करप्शन ब्यूरो के अध्यक्ष श्री रहमत उल्ला खान जी, फुड विभाग से प्रदेश अध्यक्ष सुश्री कायनात शेख जी ,प्रदेश संगठन सचिव श्री राहुल शर्मा जी, प्रदेश मिडिया अध्यक्ष श्री अफरोज ख्वाजा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश पाठक जी ,रायपुर जिला वाईस प्रेसिडेंट श्री शशांक खरे जी, रायपुर उपाध्यक्ष श्री मिहिर कुर्मी जी, रायपुर जिला अध्यक्ष श्री आकाश जयसवाल जी ,रायपुर जिला उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार चौधरी जी, रायगढ़ से सीता राजपूत जी, बलौदा बाजार से काजल जयसवाल जी, ग्रामीण अध्यक्ष श्री सुखनंदन दास जी एवं नये सदस्य के रूप में,एडवोकेट राहुल मिश्रा जी,एडवोकेट उमाशंकर पाल जी, एडवोकेट रनजन मिश्रा जी,स्वास्थ्य विभाग से श्री बृजमोहन देवांगन जी इत्यादि । बैठक पूर्ण होने पर हर महिने मे एक बार प्रदेश स्तरीय बैठक कर टीम की कार्यविधि को जानने पर जोर दिया गया। आने वाले महिने से बैठक निरंतर जारी रखा जायेगा, जिससे सभी सदस्य कार्य को लेकर जागरूक रहे और अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करें।







