नयी दिल्ली । (सियासत दर्पण न्यूज़) थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भारत और जापान के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत सोमवार को जापान की चार दिन की यात्रा पर रवाना हो गये। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जनरल द्विवेदी सोमवार को जापान में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज के साथ बातचीत करेंगे और उसके बाद टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में भारत-जापान संबंधों पर चर्चा में शामिल होंगे। मंगलवार को वह इचिगया में रक्षा मंत्रालय में जापान के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत में शामिल होंगे।








