सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़
नई दिल्ली,, सियासत दर्पण न्यूज़,,17 नवम्बर 2025 सोमवार,,,आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हजरत सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने मदीना मुनव्वरा के रास्ते में हादसे की शिकार हुई बस में लगभग 41 ज़ायरीन की जान जाने बार उनके घरवालों को अल्लाह सब्र दे इसकी दुआ करये हुए कहा कि मौत बरहक़ है यह ऐसा सच है जिसे कोई झुटला नहीं सकता लेकिन जिसकी मौत सफ़रे मदीना में हो उस पर रश्क हमारा अक़ीदा है क्योंकि हर जाने वाला यह दुआ लेकर जाता है कि उनकी गलियों में कहीं दो गज ज़मीन मिल जाए और हम वहाँ से वापिस न आए लेकिन जहाँ यह हमारा अक़ीदा है वहीं इंसानी फ़ितरत का तक़ाज़ा यह है कि जब हमसे हमारा कोई बिछड़ता है तो हमें दुख होता है ।
हज़रत ने कहा कि यह हादसा दर्दनाक है जिसका अफ़सोस है और हम उन लोगों के साथ है जिन्होंने अपने अपनों को खोया है अल्लाह अपने हबीब के सदक़े सबको मग़फ़िरत फ़रमाये और घरवालों को सब्र अता फ़रमाये ।
उन्होंने कहा जिस तरह से दुनिया तरक्की कर रही है उसी तेज़ी से हादसात भी बढ़ रहे है इधर भी तवज्जो की ज़रूरत है सबसे तेज़ की होड़ में हमसे बहुत तेज़ हो जाते हैं इतना कि ज़िंदगी पीछे छूट जाती है ।
हज़रत ने भारत सरकार से हादसे में हताहत हुए लोगों के परिवार वालों की हर संभव मदद की अपील की और कहा कि अगर वह लोग चाहे तो उनके परिजनों के शवों को उनके घर तक लाने में सरकार तेज़ी से काम करे ताकि उनके घर वालों को कुछ क़रार आए ।








