रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) अगर आप भी पुलिस में भर्ती होकर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो खबर आपके लिए है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग के 341 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनमें सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), और प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं। पुलिस विभाग के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 21 नवंबर तक सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिस पर लंबे समय से उनके द्वारा प्रतीक्षा की जा रही थी। पुलिस विभाग में कार्य करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, जिसमें वे अपनी क्षमता और योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों पर चयनित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज और योग्यताओं को ध्यान से पढ़ लें ताकि उन्हें आवेदन में कोई कठिनाई न हो।
*शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया सांस्कृतिक धरोहर स्थलों का शैक्षणिक अवलोकन,, शाज़िया अली खान की रिपोर्ट*
सियासत दर्पण न्यूज़ से बिलासपुर ब्यूरो चीफ डॉ शाज़िया अली खान की रिपोर्ट। बिलासपुर।सियासत दर्पण न्यूज़,, शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर के हिंदी, पत्रकारिता एवं संगीत विभाग की छात्राओं…








