सियासत दर्पण न्यूज़ की खबर
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,रायपुर में सेंट्रल जेल के बाहर गोलियां चली हैं. आदतन बदमाश पर दो राउंड फायरिंग की गई है. युवक जेल में मुलाकात कर बाहर आ रहा था, जब उस पर हमला हुआ.शेख साहिल खान नाम के इस युवक के गले में गोली लगी है. उसे रायपुर के मेडिकल कॉलेज अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
युवक की हालत गंभीर हैउसकी सेहत की मॉनिटरिंग की जा रही है. फिलहाल, घायल युवक आईसीयू में एडमिट है.

उसका भाई जेल में बंद है, जिससे मिलने के लिए पूरा परिवार सोमवार (4 नवंबर) को सेंट्रल जेल पहुंचा था. जब साहिल नाम का व्यक्ति जेल परिसर से बाहर निकला तो अज्ञात लोगो ने उस पर गोलियां चला दीं. युवक गंभीर रूप से घायल है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस एक्टिव हुई और घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ-साथ जांच में जुट गई.
पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशो की तलाश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से जानकारी लेकर पुलिस सुराग इकट्ठे कर रही है.
लोगों का कहना है कि फायरिंग करने वाले गुट में 8-10 लोग शामिल थे. सभी फायरिंग के बाद एक साथ भाग गए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी
राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल के पास गोली चलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देर रात 11 प्रेसवार्ता कर मीडिया को दी गई।
दोनों आरोपियों को देर रात पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
4 नवम्बर को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत केन्द्रीय जेल रायपुर के सामने मोटर सायकल सवार आरोपियों द्वारा कट्टा से शेख साहिल निवासी टिकरापारा पर फायरिंग कर फरार हो गये थे। इस सूचना पर थाना गंज में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की धर पकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा 10 अलग अलग विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
रायपुर की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाने के साथ ही नाकेबंदी भी लगायी गयी। आरोपी रायपुर से बाहर भागने के फिराक में थे कि उन्हें रायपुर एवं दुर्ग जिले के सीमा पर नंदनवन के समीप घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया।
आरोपियों का नाम
शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज उम्र 25 साल निवासी मौदहापारा रायपुर।
शाहरूख पिता मोहम्मद आरिफ उम्र 19 साल निवासी मौदहापारा रायपुर।
प्रकरण में संलिप्त एक अन्य फरार आरोपी हीरा की पतासाजी लगातार की जा रहीं है।








