आईजी ने ली बढ़ते अपराध पर आपात बैठक, एएसपी, सीएसपी, टीआई को लगाई फटकार
पंड़री टीआई मलिका बैनर्जी को निलंबित कर दिया है। 2 थाना प्रभारी को किया नोटिस जारी
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़। राजधानी में बढ़ते अपराध और पुलिस की सुस्त कार्रवाई से
आईजी अमरेश मिश्रा काफी नाराज
है। आईजी ने देर शाम एएसपी,सीएसपी और सभी थाना प्रभारी की आपात बैठक ली।
इस दौरान आईजी ने एएसपी,सीएसपी और थाना प्रभारियों कोजमकर फटकार लगाई। आईजी नेसाफ शब्दों में कहा कि किसी भी घटना पर बड़े अधिकारी खुद ही फिल्ड पर निकले, टीआई के भरोसे न रहे। साथ ही पंड़री टीआई
मलिका बैनर्जी को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, विधानसभा थाने में दर्ज अपराध 304 ए, 331(4) बीएनएस दर्ज किया था। इसमामले में पण्डरी में चोरी केआरोपियों से चोरी का माल जब्त किया था।इसकी जानकारी पंडरी थाना के द्वारान तो विधानसभा थाने को दी गई और नही इस मामले में कोई कार्रवाई की गई थी।लापरवाही और उदासीनता को देखते हुये आईजीअमरेश मिश्रा ने निरीक्षक मल्लिका बैनजी कोतत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
मालूम हो कि दीपावली की रात सेरायपुर में अबतकके 7 हत्या की वारदातें हुई है।हत्या की घटनाओं के बीच दोपहर को कुछ बदमाशों ने सेंट्र्ल जेल के बाहर दिनदहाड़े ए आदतन बदमाश शेख साहिल के उपर दो राउंड फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गये।
पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को भी पकड़ा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
बता दें कि 3 नवम्बर की देर रात भी आईजी अमरेश मिश्रा डीडी नगर थाना और सरस्वती नगर थाना का औचाक निरिक्षण पर निकले थे। इस दौरान डीडी नगर टीआई की कार्रवाई पर नाराजगी जताई और उन्हें फटकार भी लगाईं थी।
राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने सोमवार को एक आपात बैठक बुलाई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में पुलिसिंग की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए सभी एएसपी, सीएसपी, टीआई को जमकर फटकार लगाई गई।
इस बैठक के दौरान पंडरी थाना प्रभारी मल्लिका बैनर्जी।तिवारी को निलंबित 0किया गया। आईजी ने गुंडे और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में सख्त पुलिसिंग के निर्देश दिए।
बैठक में एसएसपी रायपुर डॉ. संतोष सिंह, एएसपी रायपुर और सभ थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।आईजी ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।