लखनऊ ।(सियासत दर्पण न्यूज़) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून को वैध एवं संवैधानिक करार देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। सुश्री मायावती ने मंगलवार को कहा “मा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज एक अहम फैसले में यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को वैध व संवैधानिक करार दिए जाने के फैसले का स्वागत। इससे यूपी में मदरसा शिक्षा को लेकर उपजे विवाद व हजारों मदरसों की अनिश्चितता को अब निश्चय ही समाप्त होने की संभावना। इस पर सही से अमल जरूरी।” उन्होने कहा “ मा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब खासकर यूपी के मदरसों को मान्यता मिलने और उनके सुचारू संचालन में स्थायित्व आने की संभावना है। अदालत ने कहा कि मदरसा एक्ट के प्रावधान संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप हैं और ये धार्मिक अल्पसंख्यकों के शैक्षिक अधिकारों की सुरक्षा करते हैं।” बसपा अध्यक्ष ने कहा “ साथ ही, सुप्रीम कोर्ट की 9-जजों की बेंच द्वारा हर निजी सम्पत्ति को संविधान के अनुच्छेद 39(बी) के तहत सामुदायिक सम्पत्ति का हिस्सा नहीं मानना व इसका अधिग्रहण करने से रोकने के फैसले का भी स्वागत। अब तक सरकार के पास आम भलाई हेतु सभी निजी सम्पत्तियों को अधिगृहित करने का अधिकार था।”
*अंतरिक्ष फतह कर धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला*
नई दिल्ली। (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत के अंतरिक्ष गौरव Shubhanshu Shukla की धरती पर वापसी हो चुकी है। SpaceX Dragon कैप्सूल के जरिए वे अपने मिशन साथियों के साथ अंतरराष्ट्रीय…