भिलाई।(सियासत दर्पण न्यूज़) पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित रश्मि ग्रुप ऑफ कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट इंद्रप्रकाश कश्यप को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 49 लाख 1 हजार 196 रुपये की ठगी की है। पीड़ित रूआबांधा सेक्टर भिलाई के रहने वाले हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से पीड़ित के तार जोड़कर आरोपियों ने उन्हें अपना शिकार बनाया। पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपियों ने बोला कि वे एक एसएसए (सीक्रेट सुपरविजन अकाउंट) खोल रहे हैं। इसमें उन्हें अपने सभी खातों में जमा रुपयों को ट्रांसफर करना होगा, जिसे दो दिन बाद उन्हें वापस कर दिया जाएगा। पीड़ित के खातों से संबंधित दस्तावेज भिलाई में थे, तो आरोपियों ने उन्हें भिलाई जाने के लिए कहा। ट्रेन में भी आरोप उन पर नजर रखे रहे। इसके बाद पीड़ित 11 नवंबर को भिलाई आए और उनके बताए हुए खाते पर 49 लाख एक हजार 190 रुपये ट्रांसफर कर दिया। रुपये भेजने दो दिन बाद जब उन्होंने अपने मोबाइल पर डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी सर्च की तो उन्हें डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने भिलाई नगर थाना में प्राथमिकी कराई।
*मनरेगा के तहत कूप निर्माण से मिली सिंचाई की सुविधा*
अब धान के अलावा गेंहू, आलू, अरहर और मकई की फसल का लाभ भी ले पा रहे किसान राममिलन अम्बिकापुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) जिले के विकासखण्ड बतौली के ग्राम…