ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) । (सियासत दर्पण न्यूज़) लॉटारो मार्टिनेज के दूसरे हाफ में किए गए शानदार गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने विश्वकप क्वालीफायर में पेरू 1-0 से हराया। मंगलवार को खले गये मुकाबले में इंटर मिलान के इस फॉरवर्ड ने 55वें मिनट में लियोनेल मेस्सी के क्रॉस पर बाइसिकल किक लगाकर गोल किया। इसी के साथ क्वालीफाइंग मुकाबले में अर्जेंटीना की अपनी आठवीं जीत दर्ज की।
*इंग्लैंड की टीम को चटाया धूल*
इंदौर: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की धरती पर शानदार प्रदर्शन करते हुए IND W vs ENG W ODI सीरीज अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम ने मंगलवार…