डरबन ।(सियासत दर्पण न्यूज़) दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर अंगली में चोट लगने के कारण श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये है। किंग्समीड स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन वियान मुल्डर दाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में चोट लगने के कारण फ्रैक्चर हो गया था। इस चोट के कारण मुल्डर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गये हैं।
*रायपुर,,40+ वर्ष के खिलाड़ियों का किर्केट टूर्नामेंट हुआ चालू,*
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,40+ वर्ष के किर्केट खिलाड़ियों का किर्केट टूर्नामेंट WRS कॉलोनी के रावणमैदान में चालू हो गया है । इस किर्केट टूर्नामेंट के संस्थापक एन राकेश से हमारे संवाददाता…