शारजाह ।(सियासत दर्पण न्यूज़) संतोष यादव, उनिश ठकुरी (तीन-तीन विकेट) और अन्य की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद नरेन सौद (26) और कप्तान हेमंत धामी (नाबाद 22) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत नेपाल ने मंगलवार को अंडर-19 एशिया कप के 10वें एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान को एक विकेट से शिकस्त दी। 123 रनों के छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 54 के स्कोर तक अपने छह विकेट गवां दिये थे। मदन यादव (एक), आकाश त्रिपाठी (नौ), संतोष यादव( सात) , नरेन भट्टा (दो), रोशन बिश्वकर्मा (नौ) और उत्तम मगर (दो) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे संकट के समय अर्जुन कुमल (21) और नरेन सौद (26) रनों की जूझारू पारियों ने नेपाल को जीत की ओर अग्रसर किया। अभिषेक तिवारी ने 13 गेंदों में एक छक्का और एक चौका लगाते हुए (13) रन बनाये। इसके बाद कप्तान हेमंत धामी ने 33 गेंदों में दो चौके लगाते हुए (नाबाद22) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। नेपाल ने 41.3 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन बनाकर मुकाबला एक विकेट से जीत लिया।
*ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 से अपराजेय बनाई बढ़त*
मेलबर्न । (सियासत दर्पण न्यूज़) कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड (तीन-तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को…