मास्को । (सियासत दर्पण न्यूज़) रूस ने कहा है कि पूर्वी यूरोप स्थित केर्च स्ट्रैट में टैंकरों के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से लगभग चार हजार टन तेल उत्पाद समुद्र में बह सकता है और गोताखोरों के काम के दौरान यह आंकड़ा बदल सकता है। रूस के प्राकृतिक संसाधन मंत्री अलेक्जेंडर कोजलोव ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “हां, यह लगभग इन संख्याओं के आसपास है, लेकिन जब तक गोताखोरों काम पूरा नहीं होता, हम इसके बारे में बात नहीं कर सकते हैं कि कितना टन तेल लीक हुआ है।”
*श्रीलंका में चक्रवात ‘दितवाह’ मचा रहा तबाही, 46 की मौत*
श्रीलंका । (सियासत दर्पण न्यूज़) तूफानी चक्रवात ‘दितवाह’ (Cyclone Ditwah) श्रीलंका में भारी तबाही मचा रहा है और अब तक अपनी गिरफ्त में 46 लोगों को ले चुका है, जबकि…








