उदयपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) राजस्थान के उदयपुर में पहली बार स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा 19 वर्ष छात्रा वर्ग की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 29 जनवरी से आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा लोकेश भारती ने बताया कि राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 29 जनवरी से 3 फरवरी तक शहर के विभिन्न क्रिकेट खेल मैदानों पर खेली जाएगी। इसमें पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से 19 वर्ष छात्रा वर्ग की क्रिकेट टीम में भाग लेंगी। इसके लिए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में शहर के विभिन्न क्रिकेट खेल मैदानों की अग्रिम बुकिंग की जा चुकी है।








